Advertisement

IMF के पूर्व अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन बने देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पूर्व अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन को वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) नियुक्त किया गया है.

arvind subramanian arvind subramanian
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 12:42 AM IST

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पूर्व अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन को वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) नियुक्त किया गया है.

कार्यभार संभालने के बाद सुब्रमण्यन ने पत्रकारों से कहा, ‘भारत जैसी अर्थव्यवस्था के लिए दो बड़ी चीजें वृहद आर्थिक स्थिरता और निवेश और वृद्धि का माहौल बनाना है. समाज के सभी वर्गों के लिए अवसर पैदा करने चाहिए और किसी को भी इस प्रक्रिया से बाहर नहीं रखा जाना चाहिए.’

Advertisement

आईआईएम अहमदाबाद के छात्र रह चुके सुब्रमण्यन ऐसे समय में वित्त मंत्रालय में आए हैं जबकि सरकार ने 2015-16 के बजट के लिए कामकाज शुरू कर दिया है. यह नरेंद्र मोदी सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा. पिछले साल सितंबर में रघुराम राजन को रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाए जाने के बाद से सीईए का पद रिक्त था. सेंट स्टीफंस कालेज से ग्रेजुएट सुब्रमण्यन भारत सरकार को सलाह देते रहे हैं. वह जी-20 पर वित्त मंत्री के विशेषज्ञ समूह के सदस्य भी रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement