Advertisement

'रोजा' फिल्म के एक्टर अरविंद स्वामी 15 साल बाद बॉलीवुड में करेंगे वापसी

बॉलीवुड फिल्म 'रोजा' फेम एक्टर अरविंद स्वामी 15 साल बाद कर रहे हैं बॉलीवुड में वापसी.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

डायरेक्टर मणी रत्नम की फिल्म 'रोजा' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर अरविंद स्वामी अब 15 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. अरविंद जल्द डेब्यू डायरेक्टर तनुज भ्रामार की फिल्म डियर डैड(Dear Dad) में नजर आएंगे.

अरविंद ने 15 साल बाद इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में वापसी करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्हें इस फिल्म की स्‍क्र‍िप्ट काफी मजेदार लगी. फिल्म 'डियर डैड' एक 14 साल के बेटे शिवम और उसके पिता नितिन स्वामीनाथन की है. फिल्म की कहानी बाप बेटे के एक ऐसे रोड ट्रिप पर बेस्ड है जो वह अपने घर दिल्ली से मसूरी तक का सफर तय करते हैं. इसी सफर के दौरान वह किन घटनाओं का और कई अजीबो गरीब चीजों का अनुभव करते हैं उसी पर बेस्ड है यह फिल्म.

Advertisement

इस फिल्म में अरविंद पिता के किरदार को अदा करते नजर आएंगे. अरविंद ने इस फिल्म के बारे में बाद करते हुए कहा कि इस तरह की कहानियां बहुत कम पर्दे पर उतारने की जरूरत है क्योंकि इस तरह की कहा‍नियां को कम बयां किया गया है.

इस फिल्म का पोस्टर 1 अप्रैल को रिलीज होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement