Advertisement

लवली की हुई घर वापसी, बीजेपी बोली- हमारे थे ही कब

आपको बता दें कि अरविंद सिंह लवली शीला सरकार में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री के अलावा दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का पद सम्भाल चुके हैं. बीते साल हुए एमसीडी चुनाव से ठीक पहले लवली बीजेपी में शामिल हो गए थे.

राहुल गांधी के साथ अरविंदर सिंह लवली राहुल गांधी के साथ अरविंदर सिंह लवली
नंदलाल शर्मा/रवीश पाल सिंह/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:24 AM IST

महज कुछ महीनों पहले जिस कांग्रेस को छोड़ अरविंदर सिंह लवली ने बीजेपी का हाथ थामा था उसे शनिवार को छिटक कर लवली एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए.

बीजेपी ने कहा- हमारे थे ही कब?

लवली के एक बार फिर कांग्रेस में शामिल होने पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि लवली के कांग्रेस में वापस जाने से बीजेपी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि दिल्ली और देश की जनता कांग्रेस पर विश्वास करने को तैयार नहीं है. कांग्रेस अपना जनाधार खो चुकी है.

Advertisement

गुप्ता ने कहा कि एमसीडी चुनाव में बीजेपी की 182 सीटें लवली के कारण नहीं आयी थी. गुप्ता ने लवली पर अवसरवादी होने का आरोप लगाया है.

दिल्ली की राजनीति में लवली का कद

आपको बता दें कि अरविंद सिंह लवली शीला सरकार में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री के अलावा दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का पद सम्भाल चुके हैं. बीते साल हुए एमसीडी चुनाव से ठीक पहले लवली बीजेपी में शामिल हो गए थे. उस वक़्त लवली का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए किसी बड़े झटके से कम नही था.

कांग्रेस को इसका खामियाजा निगम चुनाव में भुगतना भी पड़ा. कांग्रेस छोड़ते वक्त लवली ने कहा था कि उन्होंने ऐसा अपने सम्मान के लिए किया है. लवली की दिल्ली के सिख मतदाताओं में अच्छी छवि और लोकप्रियता मानी जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement