Advertisement

Bigg Boss: आर्य बब्बर हुए घर से बाहर

रविवार को बिग बॉस के घर से राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर की विदाई हो गई है. इस हफ्ते गौतम, पुनीत, आर्य और करिश्मा तन्ना नॉमिनेट हुए थे. पुनीत और गौतम शनिवार को सुरक्षित हो गए थे लेकिन रविवार को करिश्मा और आर्य में मुकालबा था. इस दौड़ में आर्य बाहर हो गए.

सलमान खान और आर्य बब्बर सलमान खान और आर्य बब्बर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

रविवार को बिग बॉस के घर से राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर की विदाई हो गई है. इस हफ्ते गौतम, पुनीत, आर्य और करिश्मा तन्ना नॉमिनेट हुए थे. पुनीत और गौतम शनिवार को सुरक्षित हो गए थे लेकिन रविवार को करिश्मा और आर्य में मुकालबा था. इस दौड़ में आर्य बाहर हो गए. Bigg Boss 8: जब अर्जुन कपूर ने परखा घर वालों का 'तेवर'

आर्य का बिग बॉस का सफर विवादों से भरा रहा. वे पहले मिनिषा लांबा के साथ स्ट्रेटेजी बनाने को लेकर सुर्खियों में रहे थे. उसके बाद पुनीत के हाथ उठाने को लेकर उन्होंने जमकर हंगामा मचाया.

वे किसी भी समय खुलकर खेलते नजर नहीं आए, और कई मौकों पर उनकी नेगेटिव छवि ही बाहर आई. लेकिन अब उनका सफर खत्म हो गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement