Advertisement

Reliance Jio लॉन्च: एयरटेल और आइडिया को हुआ 13,800 करोड़ का नुकसान

भारती एयरटेल, आइडिया और मुकेश के भाई अनिल अंबानी के रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के शेयर्स इस दौरान क्रमशः 6.57 फीसदी, 9.57 फीसदी और 6.31 फीसदी लुढ़क गए.

रिलायंस जियो लॉन्च रिलायंस जियो लॉन्च
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

रिलायंस जियो भारत में आज आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लगभग 45 मिनट का भाषण दिया. लेकिन यह भाषण भारतीय टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल और आइडिया के लिए नुकसानदेह ही रहा.

एनुअल जेनेरल मीटिंग के दौरान दौरान मुकेश अंबानी के 45 मिनट के स्पीच ने एयरटेल और आइडिय का 13,800 करोड़ का नुकसान हुआ.

Advertisement

भारती एयरटेल, आइडिया और मुकेश के भाई अनिल अंबानी के रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के शेयर्स इस दौरान क्रमशः 6.57 फीसदी, 9.57 फीसदी और 6.31 फीसदी लुढ़क गए.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दर्ज सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों के भाव लुढ़क कर फरवरी में शेयर मार्केट में हुए गिरावट के स्तर के बिल्कुल पास 302 पर पहुंच गए जबकि तीसरी सबसे बड़ी सेल्युलर कंपनी आइडिया के शेयर नवंबर 2012 के बाद से अपने सबसे निम्न स्तर तक लुढ़क कर 83.80 तक पहुंच गया.

लॉन्च के दौरान मुकेश अंबानी ने गिनाईं उपलब्धियां

  • 15 हजार करोड़ रुपये के साथ जियो दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप बन गया है.
  • लॉन्च होने की तारीख तक ही इसके लगभग ढाई करोड़ ग्राहक बन गए हैं.
  • जियो का नेटवर्क 18 हजार शहरों और गावों तक पहुंच गया है.
  • जियो नेटवर्क न सिर्फ 4G LTE सपोर्ट करेगा बल्कि यह 5G और 6G के लिए भी तैयार है.
  • इसके तहत आपको अधिकतम 135Mbps की स्पीड मिलेगी.

मुकेश अंबानी ने इस दौरान कहा, ' हम कभी कभार डेटा यूजर्स के लिए 19 रुपये से पैक शुरू किए हैं. इसके अलावा 50 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से डेटा बेचे जाएंगे.'

Advertisement

उनके मुताबिक रिलायंस जियो के प्लान्स 90 फीसदी भारतीय आबादी को कवर करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement