Advertisement

रॉयल कपल का आगरा टूर: सीरिया, इराक और तुर्की के नागरिकों को होटल नहीं

रॉयल कपल की 16 अप्रैल को होनेवाली यात्रा के दौरान आगरा के किसी भी होटलों में सीरिया, इराक और तुर्की के नागरिकों को कमरा नहीं दिया जाएगा. जिला प्रशासन इस बात की व्यवस्था कर ली है.

16 अप्रैल को ताजमहल का दीदार करेंगे रॉयल कपल 16 अप्रैल को ताजमहल का दीदार करेंगे रॉयल कपल
केशव कुमार
  • आगरा,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

ड्यूक एंड डचेस ऑफ कैंब्रिज' प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन के ताजमहज के दीदार के पहले ही आगरा में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. 16 अप्रैल को होनेवाली उनकी यात्रा के दौरान आगरा के किसी भी होटलों में सीरिया, इराक और तुर्की के नागरिकों को कमरा नहीं दिया जाएगा. जिला प्रशासन इस बात की व्यवस्था कर ली है.

Advertisement

पासपोर्ट चेक कर रिपोर्ट देने का निर्देश
प्रिंस विलियम और केट 7 दिन के लिए भारत और भूटान की यात्रा पर आए हैं. उन्होंने इस यात्रा शुरुआत मुंबई से की. 16 अप्रैल को वह आगरा में ताजमहल के साथ यादगार तस्वीरें खींचवाना चाहते हैं. उनकी सुरक्षा के लिहाज से आगरा जिला प्रशासन ने मौखिक तौर पर सभी होटल मालिकों को 17 अप्रैल तक सीरिया, इराक और तुर्की के नागरिकों को कमरा नहीं देने का निर्देश दिया है. ऐसे किसी शख्स के कमरे की मांग के लिए आने पर प्रशासन को सूचित करने की बात भी कही गई है.

इस्लामिक स्टेट के खतरे को लेकर अलर्ट
प्रशासन के मुताबिक यह व्यवस्था कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की ओर से प्रिंस के खिलाफ किसी तरह की साजिश को नाकाम करने के लिहाज से लिया गया है. एक स्थानीय होटल मालिक ने इंडिया टुडे को बताया कि ब्रिटिश सुरक्षा एजेंसियों की एक टीम आगरा आकर रॉयल कपल की यात्रा के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त को देख और अधिकारियों के साथ बैठक कर चुकी है. बैठक के आधार पर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया है.

Advertisement

ओबामा के नहीं आने से हुआ था नुकसान
होटल मालिकों के मुताबिक पिछली बार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे के समय भी ऐसे ही निर्देश दिए गए थे, लेकिन वह आगरा नहीं आए. इस वजह से होटल कारोबार से जुड़े लोगों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था. एडीएम (प्रोटोकॉल) वीएस मिश्रा ने इस बारे में बताया कि रॉयल कपल की सुरक्षा आगरा प्रशासन की प्राथमिकता है. हम इससे होटल कारोबार के तात्कालिक नुकसान के नाम पर समझौता नहीं कर सकते.

ताजमहल में हो सकती है घेराबंदी
मिश्रा ने कहा कि ताजमहल में रॉयल कपल के जाने के दौरान उसे बाकी दर्शकों के लिए बंद कर दिए जाने या कुछ हिस्सों की घेराबंदी कर दिए जाने के मसले पर बात की जा रही है. इस दौरान दूसरे दर्शोकं को भी असुविधा न हो इस लिए एएसआई के अधिकारियों के साथ मिलकर योजना बनाई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement