Advertisement

ओवैसी बोले- तीन तलाक बिल कोई ऐतिहासिक फैसला नहीं, सुप्रीम कोर्ट में नहीं टिकेगा

AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी तीन तलाक बिल को ऐतिहासिक बताकर बस मुस्लिम महिलाओं के लिए घड़ियाली आंसू बहा रही है.

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो) असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

तीन तलाक बिल पर सदन के ऐतिहासिक फैसले पर एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े किए हैं. आजतक से खास बातचीत में ओवैसी ने कहा कि तीन तलाक बिल पास होना कोई ऐतिहासिक फैसला नहीं है.

उन्होंने कहा कि ये बिल मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ है और ये उनके साथ नाइंसाफी है. उन्होंने कहा कि तीन तलाक गुनाह है, लेकिन जो बिल पास हुआ है, उससे मुस्लिम महिलाओं की परेशानी बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि तीन तलाक का कानून एक क्लास ऑफ ग्रुप के लिए बनाया गया है. ये कानून सुप्रीम कोर्ट में टिकने वाला नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर सरकार पकड़कर मुस्लिम पति को जेल में डालेगी तो उससे सामाजिक कुप्रथा खत्म होने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के मामलों के लिए 500 कोर्ट बनाए, लेकिन इसके बावजूद 9 प्रतिशत कन्विक्शन है. बीजेपी तीन तलाक बिल को ऐतिहासिक बताकर बस मुस्लिम महिलाओं के लिए घड़ियाली आंसू बहा रही है.

ओवैसी ने कहा कि बीजेपी को मुस्लिम महिलाओं की इतनी फिक्र है तो उन्नाव में हिंदू रेप पीड़िता के मामले में क्यों चुप है. कभी मॉब लिंचिंग के नाम पर कभी गाय के नाम पर अब बीजेपी का एजेंडा सामने आ रहा है. ओवैसी ने कहा कि इस कानून से मजबूत घरेलू हिंसा (498A) और सेक्शन 125 जैसी धाराएं हैं . उन्होंने कहा ऑल इंडिया लॉ पर्सनल बोर्ड को इस गलत कानून को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करना चाहिए.  

Advertisement

बता दें कि तीन तलाक बिल को लेकर संसद से ऐतिहासिक मंजूरी मिली है. लोकसभा के बाद तीन तलाक बिल राज्यसभा से भी पास हो गया है. मंगलवार को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक बिल पारित करने के लिए ऊपरी सदन में पेश किया था. विधेयक में मुस्लिम समुदाय में तत्काल तलाक देने के मामले में पुरुषों के लिए सजा का प्रावधान रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement