Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी बोले- सॉफ्ट नहीं, BJP के हिंदुत्व को ही अपना चुकी है कांग्रेस

ओवैसी ने कहा, 'बीजेपी सबको टिकट देगी, लेकिन मुस्लिमों को टिकट नहीं, इन्होंने गुजरात में किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया, कर्नाटक में किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया, यूपी में किसी को टिकट नहीं दिया और मुख्तार अब्बास नकवी ये बात बराबर कहेंगे कि नहीं-नहीं... हम मुसलमानों के लिए काम करते हैं.'

असदुद्दीन ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी
श्वेता सिंह/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसलमीन (AIMIM)के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि कांग्रेस भी अब भारतीय जनता पार्टी के रास्ते पर चल पड़ी है. कांग्रेस ने सॉफ्ट हिंदुत्व नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के ही हिन्दुत्व को अपना लिया है.

आजतक के अहम कार्यक्रम 'सीधी बात' में श्वेता सिंह से बातचीत करते हुए ओवैसी ने कहा कि राजनीति में हिस्सा लेना बहुत जरूरी है. जहां तक बीजेपी और आरएसएस का सवाल है, इनके बारे में जितना कहा जाए, वह कम होगा. इस बातचीत को रविवार रात आठ बजे आजतक के चैनल पर फिर से देखा जा सकता है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'बीजेपी सबको टिकट देगी, लेकिन मुस्लिमों को टिकट नहीं, इन्होंने गुजरात में किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया, कर्नाटक में किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया, यूपी में किसी को टिकट नहीं दिया और मुख्तार अब्बास नकवी ये बात बराबर कहेंगे कि नहीं-नहीं... हम मुसलमानों के लिए काम करते हैं.'

ओवैसी ने कहा कि राजनीतिक प्रतिनिधित्व विकास के ताले को खोलती है. यह हकीकत है. बीजेपी मुसलमानों को हाशिये पर डाल ही रही है, सोने पर सुहागा हो गया है कि अब कांग्रेस भी सॉफ्ट हिंदुत्व ही नहीं बल्कि बीजेपी के हिंदुत्व को अख्तियार कर लिया है.

जब ओवैसी से पूछा गया कि उन्होंने यह क्यों कहा कि मुसलमान सिर्फ मुसलमानों को ही वोट दें तो उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनके भाषण के एक ही हिस्से को बड़ा-चढ़ाकर पेश किया था. ओवैसी बोले, 'मैंने यह कहीं नहीं कहा कि मुसलमानों को ही वोट दो, लेकिन वह मेरी पार्टी की सभा थी, इसलिए मैंने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने को कहा था.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं मुसलमानों से कहता हूं कि राजनीति में हिस्सा लो. उन्हें तो टिकट भी नहीं दिए जाते हैं. राजनीति को मजबूत करने के लिए उनका हिस्सा लेना जरूरी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement