Advertisement

यूपी मिशन पर ओवैसी, माया..मुलायम और मोदी पर किए ये 25 बड़े हमले

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लखनऊ में जमकर भड़ास निकाली. एमआईएम को पहला जलसा करने की इजाजत मिलने के बाद ओवैसी लखनऊ के कन्वेंशन सेंटर में अपने कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए.

असदुद्दीन ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

एमआईएम चीफ असदुदीन ओवैसी ने न सिर्फ यूपी के चुनावों में बड़े तौर पर उतरने का एलान कर दिया है बल्कि अखिलेश यादव को भी खुली चुनौती दे डाली है. ओवैसी ने शनिवार को लखनऊ में अखिलेश सरकार को ललकारते हुए कहा कि वो किसी भ्रम में न रहे उनकी पार्टी न सिर्फ पूरी ताकत के साथ उतरेगी बल्कि घर-घर, गांव-गांव जाकर मुसलमानों और दलितों को समझाकर उनके वोट मांगेगी.

Advertisement

ओवैसी लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरकर पहले दलित नेता रामलखन पासी से मिलने गए और उसके बाद सीधे कन्वेंशन सेंटर का रूख किया, जहां हजारों समर्थक उनके भाषण का इंतजार कर रहे थे. 'जय भीम और जय मीम' के नारे के साथ ही ओवैसी ने ये संकेत दे दिया वो यूपी नें मुलायम और मायावती दोनो की नींद खराब करने पर आमादा हैं. ओवैसी के निशाने पर यूपी की कानून व्यवस्था रही, मथुरा, बुलंदशहर और बहराइच की घटनाओं का जिक्र करते हुए अखिलेश सरकार पर हमला बोला.

ओवैसी ने सभी दलों पर मुसलमानों को ठगकर 70 सालों तक वोट बटोरने का आरोप लगाते हुए इसबार मुसमानों से सिर्फ मजलिस को चुनने की अपील की, ओवैसी ने कहा कि अब तक मुसलमान वोट देकर दूसरों को नेता बनाता रहा है लेकिन इसबार वो खुद अपना नेता और अपना दल चुनेगा.

Advertisement

लखनऊ में ओवैसी के हमले की 25 बड़ी बातें
1. यूपी में लॉ एंड ऑर्डर नहीं है, मथुरा का गोलीकांड सबने देखा, बुलंदशहर में हैवानियत सबने देखी.
2. यूपी की अवाम बदलाव के लिए तरस रही है.
3. देश में 19 फीसदी मुलसमानों की आबादी है, लेकिन जेल में 30 फीसदी कैदी मुस्लिम हैं.
4. मैंने जब जेल में बंद युवाओं के लिए लीगल ऐड की बात की तो मुझपर दहशतगर्द का साथ देने का आरोप लगा.
5. यूपी की जेलों में बंद मुसलमानों को वकील कौन देगा?
6. अखलाक को मारा और फिर परिवार के खिलाफ ही केस दर्ज कर दिया.
7. उत्तर प्रदेश के हर विधानसभा में जाऊंगा, मुझे इजाजत मिले या ना मिले मैं हर घर तक जाऊंगा. यूपी चुनाव तक चैन से नहीं बैठूंगा.
8. हमारी पार्टी पूरी ताकत के साथ यूपी चुनाव लड़ेगी.
9. अखिलेश से मुसलमानों की बदहाली और अशिक्षा पर खुली बहस को तैयार हैं, अखिलेश जगह और वक्त तय करें.
10. आज लोहिया जिंदा होते तो कहते कि मजलिस ही समाजवाद का असली नुमाइंदा है.
11. हमें कम्युनल पार्टी कहा जाता है, ये हमपर इल्जाम है.
12. कांग्रेस, बीजेपी, समाजवादी और बसपा हमें कम्युनल कहते हैं, लोग ये तय करें कि इनमें से सेकुलर कौन है?
13. आजम खान की भैंस गुम नहीं हुई थी परेशान होकर भाग गई थी.
14. मेरठ में 'आज तक' के प्रोग्राम में आजम खान आते-आते नहीं आए, मैं बैठा इंतजार करता रहा, उनमें मर्द से मुकाबला करने की हिम्मत नहीं थी.
15. पीएम ने कहा कि तिरंगा यात्रा होगी, सावरकर ने कहा था कि तिरंगा भारत का झंडा नहीं हो सकता.
16. मोदी सरकार में अहमियत इंसान के जीवन की नहीं, जानवर के जीवन की है.
17. संघ परिवार के लोग इन्सुलिन लेना बंद करे, क्योंकि ये जानवर के लीवर से बनता है.
18. मुजलिस संविधान को मानती है हम 15 अगस्त को तिरंगा फहराएंगे और जन गण मन भी गाएंगे.
19. इस देश में आजादी की शुरुआत मुसलमानों ने की, किसी कांग्रेस या दूसरे दल ने नहीं की. मुसलमानों का योगदान किसी से कम नहीं आंका जा सकता.
20. मुझे मेरी तकरीर से हुकूमत रोकना चाहती है, यहां की सरकार मुझसे ज्यादा मोहब्बत करती है.
21. पिछले 3 साल से जलसा की इजाजत मांग रहा हूं, लेकिन नहीं मिला, मैं पार्लियामेंट में बोल सकता हूं लेकिन यहां नहीं बोल सकता.
22. बीजेपी और समाजवादी पार्टी में अटूट रिश्ता है.
23. देश में 19 फीसदी मुस्लिम आबादी है जिसमें से सिर्फ 5 फीसदी सरकारी नौकरी में हैं.
24. ओवैसी ने जय भीम जय मीम के नारे के साथ भाषण खत्म किया.
25. ऊना में दलितों के साथ मारपीट होती है, यही पीएम का गुजरात मॉडल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement