Advertisement

ऐसे गिरफ्तार हुए थे आसाराम, प्लेन से जोधपुर लाई थी पुलिस

यौन शोषण के जिस मामले में आसाराम जेल में बंद हैं, उस पर बुधवार को फैसला आना है. इस केस में आसाराम की गिरफ्तारी भी बड़े ही नाटकीय अंदाज में हुई थी. जिसके लिए पुलिस को घंटों इंतजार करना पड़ा था. दरअसल, आसाराम बीमारी का बहाना करके गिरफ्तारी से बच रहे थे. उस वक्त वो अपने इंदौर के आश्रम में मौजूद थे.

पुलिस को आसाराम की गिरफ्तारी के लिए आश्रम में 8 घंटे इंतजार करना पड़ा था पुलिस को आसाराम की गिरफ्तारी के लिए आश्रम में 8 घंटे इंतजार करना पड़ा था
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

यौन शोषण के जिस मामले में आसाराम जेल में बंद हैं, उस पर बुधवार को फैसला आना है. इस केस में आसाराम की गिरफ्तारी भी बड़े ही नाटकीय अंदाज में हुई थी. जिसके लिए पुलिस को घंटों इंतजार करना पड़ा था. दरअसल, आसाराम बीमारी का बहाना करके गिरफ्तारी से बच रहे थे. उस वक्त वो अपने इंदौर के आश्रम में मौजूद थे.

Advertisement

आसाराम पर हाथ डालना पुलिस के लिए भी परेशानी का सबब था. लिहाजा पुलिस ने पहले आसाराम की मेडिकल जांच कराई थी. इसके बाद पुलिस रिपोर्ट आने का इंतजार करती रही और आखिरकार पुलिस को रिपोर्ट मिल ही गई. रिपोर्ट के मुताबिक आसाराम हर लिहाज से फिट थे.

जोधपुर पुलिस की टीम उसी दिन उनके इंदौर स्थित आश्रम जा पहुंची. इस दौरान आश्रम के बाहर आसाराम के हजारों समर्थकों जमा हो चुके थे. इंदौर पुलिस ने एमपी पुलिस से सहयोग मांगा और भारी पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा.

इस दौरान आसाराम गिरफ्तारी से बचने के लिए लाख जतन करते रहे और इसी चक्कर में पुलिस टीम को उनके आश्रम में 8 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. देर रात करीब 12:30 बजे पुलिस ने आसाराम को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने एक सफेद जीप में आसाराम को बैठाया और वहां से रवाना हो गई. गिरफ्तारी के बाद भी आसाराम की तरफ से कोशिश होती रही कि उनसे इंदौर में ही पूछताछ की जाए और वे पुलिस को उलझाकर इंदौर के उच्च न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन कर सके. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते उनकी योजना विफल हो गई थी.

Advertisement

इसके बाद पुलिस टीम उन्हें लेकर छिंदवाड़ा पहुंची और वहां से उन्हें प्लेन में जोधपुर लाया गया था. पुलिस ने आसाराम को जोधपुर की विशेष अदालत में पेश किया था. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement