Advertisement

आसाराम केस: मुख्य गवाह राजीव सचान लापता

आसाराम रेप केस में मुख्य गवाह राहुल सचान से 30 नवंबर के बाद से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. उसका मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ जा रहा है. राहुल लखनऊ में किराए के मकान में रहता था. 26 नवंबर को अपने गनर अमित के साथ लखनऊ के कैसरबाग बस स्टैंड पर अंतिम बार देखा गया था.

स्वयंभू धर्मगुरू आसाराम स्वयंभू धर्मगुरू आसाराम
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

आसाराम रेप केस में गवाहों के गायब होने का सिलसिला लगातार जारी है. इस मामले में एक मुख्य गवाह राहुल सचान पिछले 25 नवंबर से लापता है. उसकी सिक्योरिटी में तैनात सिपाही विजय बहादुर ने लखनऊ में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

सिपाही विजय बहादुर ने बताया कि राहुल सचान से 30 नवंबर के बाद से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. उसका मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ जा रहा है. राहुल लखनऊ में किराए के मकान में रहता था. 26 नवंबर को अपने गनर अमित के साथ लखनऊ के कैसरबाग बस स्टैंड पर अंतिम बार देखा गया था. उसने वहां से अपने गनर को वापस भेज दिया था.

Advertisement

जोधपुर में राजीव पर हुआ था जानलेवा हमला
शाहजहांपुर की नाबालिग पीडि़ता के पिता ने आसाराम बापू के गुर्गों पर राहुल सचान को गायब करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि राहुल की हत्या भी की जा सकती है. यौन शोषण मामले में वह मुख्य गवाह था. उस पर मई 2014 में गवाही के दौरान जोधपुर कोर्ट के बाहर चाकुओं से हमला हुआ था, जिसमें वह घायल हो गया था.

आसाराम केस के गवाहों संग हुई प्रमुख घटनाएं
- राजस्थान के राजकोट में अमृत प्रजापति की गोली मारकर हत्या.
- हरियाणा के पानीपत में महेन्द्र चावला की गोली मारकर हत्या.
- यूपी के मुजफफरनगर में अखिल गुप्ता की गोली मार कर हत्या.
- गुजरात के अहमदाबाद में एक गवाह पर चाकुओं से हमला.
- 10 जुलाई, 2014 को कृपाल सिंह की गोली मार कर हत्या.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement