आसाराम ने कोर्ट को लिखा पत्र, उम्र का हवाला देकर ट्रायल जल्द पूरा करने की लगाई गुहार

यौन शोषण के मामले में जोधपुर की जेल में बंद आसाराम ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए गांधीनगर कोर्ट को पत्र लिखा है. इस पत्र में आसाराम ने आग्रह किया है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए.

Advertisement
आसाराम बापू आसाराम बापू

शश‍ि भूषण / गोपी घांघर

  • गांधीनगर,
  • 15 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

यौन शोषण के मामले में जोधपुर की जेल में बंद आसाराम ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए गांधीनगर कोर्ट को पत्र लिखा है. इस पत्र में आसाराम ने आग्रह किया है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए.

यहां बता दें कि आसाराम यौन शोषण के आरोप में पिछले 2 साल से जोधपुर की जेल मे बंद हैं. उनके खिलाफ सूरत की एक लड़की ने भी बलात्कार का आरोप लगाया था, जिसके बाद गुजरात में भी उनके ख‍िलाफ मामला चल रहा है.

Advertisement

गांधीनगर कोर्ट में पेशी नहीं होने की वजह से उनके खिलाफ जो ट्रायल चलना चाहिए था, वह भी चल नहीं पा रहा है. उनके वकील चंद्रेश गुप्ता ने बताया कि आसाराम ने खत में कहा है कि उनकी उम्र हो चुकी है और ऐसे में कार्रवाई जल्द से जल्द होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement