
यौन शोषण के मामले में जोधपुर की जेल में बंद आसाराम ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए गांधीनगर कोर्ट को पत्र लिखा है. इस पत्र में आसाराम ने आग्रह किया है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए.
यहां बता दें कि आसाराम यौन शोषण के आरोप में पिछले 2 साल से जोधपुर की जेल मे बंद हैं. उनके खिलाफ सूरत की एक लड़की ने भी बलात्कार का आरोप लगाया था, जिसके बाद गुजरात में भी उनके खिलाफ मामला चल रहा है.
गांधीनगर कोर्ट में पेशी नहीं होने की वजह से उनके खिलाफ जो ट्रायल चलना चाहिए था, वह भी चल नहीं पा रहा है. उनके वकील चंद्रेश गुप्ता ने बताया कि आसाराम ने खत में कहा है कि उनकी उम्र हो चुकी है और ऐसे में कार्रवाई जल्द से जल्द होनी चाहिए.
शशि भूषण / गोपी घांघर