Advertisement

मुंबई में होली नहीं खेल पाएंगे आसाराम बापू

आसाराम बापू को होली के लिए पानी देने से मना कर दिया गया है. ये फैसला नवी मुंबई की नगरपालिका का है.

आसाराम बापू आसाराम बापू
आज तक ब्‍यूरो
  • मुंबई,
  • 18 मार्च 2013,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

आसाराम बापू को होली के लिए पानी देने से मना कर दिया गया है. ये फैसला नवी मुंबई की नगरपालिका का है.

आज दोपहर आसाराम बापू को नवी मुंबई में अपने भक्तों के साथ होली खेलनी थी लेकिन नवी मुंबई नगर महापालिका ने होली समारोह में पानी की बर्बादी को देखते हुए पानी टैंकर देने से मना कर दिया है. नागपुर के कस्तूरचंद पार्क में एक बड़े मंच से श्रद्धालुओं पर आसाराम रंग वाला पानी फेंक रहे थे.

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से राजस्व मंत्री बाला साहेब थोराट ने जवाब दिया कि नवीं मुंबई में होने वाली होली के दौरान पानी के फौव्वारे का इस्तेमाल भी ना करने दिया जाए. आज आसाराम को नवी मुंबई में कार्यक्रम करना है.

आसाराम की इस पानी की बर्बादी को लेकर कई लोगों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नागपुर की कई महिला सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनका खुला विरोध किया.

इसके बाद आज महाराष्ट्र विधानसभा में आसारामू के होली के जश्न के दौरान पानी की फिजूलखर्ची का मुद्दा उठा. एनसीपी नेता नवाब मलिक कहना था कि पंप लगाकर पानी की बर्बादी की जाए ये धार्मिकता नहीं है.

उधर बीजेपी का कहना था कि होली में पीने के पानी की बर्बादी करना कानून का उल्लंघन है और आयोजकों पर कार्रवाई की जा सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement