Advertisement

एक विलेन के साथ लौट रही है आशिकी-2 की टीम

आशिकी-2 जैसी हिट फिल्म देने के बाद उसकी टीम एक बार फिर से दिलचस्प फिल्म के साथ आ रही है. उनकी आने वाली फिल्म एक विलेन में दर्शकों को आशिकी-2 के डायरेक्टर मोहित सूरी का एक बार फिर से बेहतरीन निर्देशन एक अलग रूप में देखने को मिलेगा, श्रद्धा कपूर का फ्रेश अभिनय और चेहरा नजर आएगा और साथ ही फिर से मधुर गीत सुनने को मिलेंगे. इनके अलावा फिल्म के क्रू मेंबर्स और टेककनीशियन भी आशिकी-2 के टीम से ही हैं. 

श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

आशिकी-2 जैसी हिट फिल्म देने के बाद उसकी टीम एक बार फिर से दिलचस्प फिल्म के साथ आ रही है. उनकी आने वाली फिल्म एक विलेन में दर्शकों को आशिकी-2 के डायरेक्टर मोहित सूरी का एक बार फिर से बेहतरीन निर्देशन एक अलग रूप में देखने को मिलेगा, श्रद्धा कपूर का फ्रेश अभिनय और चेहरा नजर आएगा और साथ ही फिर से मधुर गीत सुनने को मिलेंगे. इनके अलावा फिल्म के क्रू मेंबर्स और टेककनीशियन भी आशिकी-2 के टीम से ही हैं.  

आशिकी-2 का संगीत जबरदस्त हिट रहा था. फिल्म से जुड़े सूत्रों से पता चला है कि एक विलेन के गाने बेहद खूबसूरत हैं और पूरी टीम फिल्म के म्युजिक से काफी खुश है.   

यही नहीं, इन सभी को आशिकी-2 के पलों को फिर से जीने का मौका मिल गया था. असल में गोवा में आशिकी-2 की शूटिंग के दौरान उन्होंने जहां जहां शूट की थी उन्हीं सब जगहों पर उन्होंने एक विलेन की भी शूटिंग की. 

अगर इन सब का मिश्रण दर्शकों को एक बार फिर से मिले तो फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ना जाहिर सी बात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement