Advertisement

राहुल के 'करीबी' ने आरोप लगाकर छोड़ी पार्टी, कांग्रेस ने पूछा- कौन हैं आशीष कुलकर्णी

प्रियंका गांधी को कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों के बीच राहुल गांधी के करीबी और कांग्रेस समन्वय केंद्र के सदस्य आशीष कुलकर्णी ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं इन आरोपों पर जब कांग्रेस से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो पार्टी ने उलटा सवाल कर दिया कि 'ये आशीष कुलकर्णी कौन हैं?'

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी (फाइल फोटो)
साहिल जोशी/मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

प्रियंका गांधी को कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों के बीच राहुल गांधी के करीबी और कांग्रेस समन्वय केंद्र के सदस्य आशीष कुलकर्णी ने इस्तीफा दे दिया है. कुलकर्णी ने राहुल गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में इन अफवाहों के पीछे के इरादे पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी के ही कुछ ऐसे नेता ये अफवाहें उछाल रहे हैं, जो 2014 के चुनाव में कांग्रेस का पूरा ठीकरा राहुल गांधी पर थोपने की कोशिश में हैं.

Advertisement

कुलकर्णी ने खुद को कांग्रेस का 'वार रूम' कहे जाने वाले समन्वय केंद्र का सदस्य बताया है, जो कि वर्ष 2009 के बाद से सभी चुनावों के दौरान प्रबंधन और समन्वय का काम देखता है. उन्होंने अपने इस्तीफे में जमीनी स्तर पर मेहनत की कमी और महाराष्ट्र, असम, अरुणाचल और उत्तराखंड जैसे राज्यों में पार्टी की दुर्गति के लिए पार्टी के भीतर अनिश्चितता को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, पार्टी के पुराने नेता राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाने के लिए जानबूझकर ऐसी कोशिशें कर रहे हैं.

 

 

वहीं इन आरोपों पर जब कांग्रेस से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो पार्टी ने उलटा सवाल कर दिया कि 'ये आशीष कुलकर्णी कौन हैं?' वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, 'हमें नहीं पता आशीष कुलकर्णी कौन हैं. आप मुझे बताएं कि क्या आशीष कुलकर्णी नाम के शख्स को आपने कभी दिखाया है. हमें नहीं पता कौन है, आपको भी नहीं पता कौन है.

Advertisement

माकन ने कांग्रेस समन्वय केंद्र के अस्तित्व पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ऐसी कोई कॉर्डिनेशन सेंटर नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ कोई कुछ बोल दे तो आप चला देते हैं. कल को कोई खुद को प्रधानमंत्री मोदी का करीबी बताएं और कुछ भी बोले तो क्या वह खबर चला दी जाएगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement