Advertisement

मेजर वरदराजन, नायक नीरज सिंह को मरणोपरांत अशोक चक्र

कश्मीर घाटी में आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले मेजर मुकुंद वरदराजन और नायक नीरज कुमार सिंह को गणतंत्र दिवस पर मरणोपरांत अशोक चक्र प्रदान किया गया.

शहीद मेजर मुकुंद और नायक नीरज सिंह शहीद मेजर मुकुंद और नायक नीरज सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

कश्मीर घाटी में आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले मेजर मुकुंद वरदराजन और नायक नीरज कुमार सिंह को गणतंत्र दिवस पर मरणोपरांत अशोक चक्र प्रदान किया गया.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मेजर वरदराजन और नायक नीरज सिंह के परिजनों को यह सर्वोच्च सैन्य सम्मान प्रदान किया. देश के 66वें गणतंत्र दिवस समारोह में दोनों शहीदों की पत्नियों ने सम्मान ग्रहण किया. इस मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे.

Advertisement

राजपूत रेजीमेंट के अधिकारी मेजर वरदराजन ने पिछले साल अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. आतंकियों के साथ इसी मुठभेड़ में वह शहीद हो गए थे.

दूसरी ओर नायक नीरज सिंह 24 अगस्त 2014 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शहीद हो गए थे. नीरज सिंह को आतंकियों की गोली लगी थी, लेकिन उन्होंने बेहोश होने तक वहां से जाने से इनकार कर दिया था.

(इनपुट-IANS)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement