Advertisement

शताब्दी की जगह लेगी 'टी-18' ट्रेन, अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस

 चेन्‍नई की आईसीएफ फैक्ट्री में बन रही ट्रेन-18 को 100 करोड़ रुपये की कीमत में बनाया जा रहा है. अहम बात यह है कि इसके अधिकतर पार्ट्स भारत में बने हैं.

प्रतीकात्‍मक (इंडिया टुडे आर्काइव) प्रतीकात्‍मक (इंडिया टुडे आर्काइव)
दीपक कुमार/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:47 AM IST

अगले कुछ दिनों में भारत की रेल पटरियों पर ''ट्रेन-18'' दौड़ती नजर आएगी. कहा जा रहा है कि यह ट्रेन शताब्‍दी की जगह लेगी. इसे चेन्नई की आईसीएफ फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा है.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने बताया कि अक्टूबर में ''ट्रेन-18'' तैयार हो जाएगी और देशभर में चल रही शताब्दी ट्रेनों की जगह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन को चलाया जाएगा.  लोहानी ने आगे बताया, '' इसमें दो ड्राइविंग ट्रेलर कोच होंगे, जिनमें एयरोडायनेमिक ड्राइवर कैप डिजाइन की गई है. ट्रेन के अंदर 16 कोच होंगे और वैकल्पिक कोच में मोटराइज्ड इंजन की व्यवस्था की गई है. ताकि पूरी ट्रेन एक साथ तेजी से चल सके और रुक सके.  ट्रेन शुरू से लेकर आखिरी तक आपस में जुड़ी होगी.  इसको फुली शिल्ड गैंगवेज से जुड़ा रखा जाएगा.''   

Advertisement

100 करोड़ रुपये की कीमत

अहम बात यह है कि ''ट्रेन-18'' को 100 करोड़ रुपये की कीमत में बनाया जा रहा है. अगर ऐसी ट्रेन विदेशों से मंगाई जाती तो उसकी कीमत तकरीबन 200 करोड़ रुपये होती. इस ट्रेन में 80 फीसदी इस्‍तेमाल होने वाले पार्ट्स मेक इन इंडिया के तहत देश में ही बने हुए हैं. इसको 160 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार पर चलाने के लिए तैयार किया जा रहा है. सेमी हाई स्पीड ट्रेन की कैटेगरी में आने वाली इस ट्रेन में 16 डिब्बे तैयार किए जा रहे हैं. खास बात यह है कि इसे 18 महीने की अवधि के दौरान सोचा गया और डिजाइन किया गया.  

मॉडर्न लुक की ट्रेन

अत्याधुनिक डिजाइन और तकनीक से लैस ''ट्रेन-18'' को मॉडर्न लुक दिया गया है. इस ट्रेन में शीशे की विंडो लगाई गई है.  ट्रेन के ड्राइवर के केबिन में मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है.  इससे कैप का ड्राइवर ब्रेक कंट्रोल और ऑटोमेटेड डोर कंट्रोल को अपने नियंत्रण में रख सकेगा.  इस ट्रेन के अंदर एडवांस्ड सस्पेंशन सिस्टम लगाया गया है.  इस वजह से ट्रेन के अंदर बैठे मुसाफिरों को मामूली झटका भी नहीं लगेगा. इस ट्रेन के अंदर लगाया गया एयर कंडीशन सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है.

Advertisement

यह जगह- जगह पर तापमान और मौसम को देखकर ट्रेन के अंदर का वातावरण तय करेगा.  इस ट्रेन को विकलांग लोगों के लिए मुफीद बनाया गया है. इसमें अपनी कुर्सी समेत कोई भी दिव्यांग ट्रेन में सफर कर सकेगा. ट्रेन का इंटीरियर बेहतरीन होगा और साथ ही ट्रेन को वाईफाई और जीपीएस के साथ साथ तमाम अन्य यात्री सुविधाओं से लैस किया गया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement