Advertisement

अश्विन 36 साल बाद ध्वस्त करेंगे दिग्गज डेनिस लिली का कीर्तिमान

रविचंद्रन अश्विन अपने ऑफ स्पिन के जरिए ऑस्ट्रेलियाई तूफानी गेंदबाज डेनिस लिली को पीछे छोड़ने की तैयारी कर चुके हैं.

नेट प्रैक्टिस के दौरान हैदराबाद में अश्विन, साथ में रवींद्र जडेजा नेट प्रैक्टिस के दौरान हैदराबाद में अश्विन, साथ में रवींद्र जडेजा
विश्व मोहन मिश्र
  • हैदराबाद,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

रविचंद्रन अश्विन अपने ऑफ स्पिन के जरिए ऑस्ट्रेलियाई तूफानी गेंदबाज डेनिस लिली को पीछे छोड़ने की तैयारी कर चुके हैं. इसके लिए उन्हें महज दो विकेट की जरूरत हैं. हैदराबाद में गुरुवार से शुरू हो रहे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्हें यह मौका मिल सकता है. जानिए कौन-सा रिकॉर्ड बनाएंगे अश्विन-

 फास्टेस्ट 250 विकेट लेने का बनेगा रिकॉर्ड
डेनिस लिली ने 1981 में अपने 48वें टेस्ट मैच 250 विकेट पूरे किए थे. जो अब तक का सबसे कम टेस्ट मैच खेल कर ढाई सौ विकेट लेने का रिकॉर्ड है. अश्विन फिलहाल 44 टेस्ट में 248 विकेट लेकर उनके रिकॉर्ड को ध्वस्त करने की दहलीज पह हैं. मजेदार बात तो यह है कि इस उपलब्धि को हासिल करने में लिली को 10 साल 9 दिन लगे थे. जबकि अश्विन जिस दिन बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेंगे उस दिन उनका टेस्ट पदार्पण किए 5 साल, 3 महीने, 3 दिन ही हुए रहेंगे.

Advertisement

-देखिए ये लिस्ट- कब किसने, कितने टेस्ट में 250 विकेट पूरे किए

1.डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया) विरुद्ध भारत मेलबर्न में- 7 फरवरी 1981 , 48वां टेस्ट

 2.डेल स्टेन (द. अफ्रीका) विरुद्ध श्रीलंका सेंचूरियन में- 15 दिसंबर 2011 , 49वां टेस्ट

 3.एलन डोनाल्ड (द. अफ्रीका) विरुद्ध वेस्टइंडीज डरबन में- 26 दिसंबर 1998 ,50वां टेस्ट

 4.वकार यूनुस (पाकिस्तान) विरुद्ध.अफ्रीका पोर्ट एलिजाबेथ में- 6मार्च 1998 ,51वां टेस्ट

 5.एम. मुरलीधरन (श्रीलंका) विरुद्ध.पाकिस्तान कराची में- 12 मार्च 2000 ,51वां टेस्ट

'विराट' मौका, अजहर को छोड़ेंगे पीछे, गावस्कर का तोड़ेंगे रिकॉर्ड

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement