Advertisement

अश्विन बोले- रातों की नींद नहीं उड़ी है, फिलहाल मेरा ध्यान IPL पर

‘मैं इस साल के आईपीएल को भारतीय टीम में वापसी के तौर पर नहीं देख रहा. आईपीएल में उसी मानसिकता के साथ उतरूंगा जैसे हर साल उतरता हूं.'

अश्विन-सहवाग अश्विन-सहवाग
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी को लेकर उनकी रातों की नींद नहीं उड़ी है. फिलहाल उनका ध्यान आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की ‘बड़ी जिम्मेदारी’ पर है.

IPL-2018: रविचंद्रन अश्विन होंगे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान

युवराज सिंह और एरॉन फिंच जैसे खिलाड़ियों पर तवज्जो देकर अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान नियुक्त किया गया. उन्होंने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ भारत की सीमित ओवरों की टीम में स्थान गंवा दिया है. अश्विन ने भारत की ओर से पिछला सीमित ओवरों का मैच जुलाई 2017 में खेला था.

Advertisement
अश्विन ने पीटीआई से कहा, ‘मैं इस साल के आईपीएल को भारतीय टीम में वापसी के तौर पर नहीं देख रहा. आईपीएल में उसी मानसिकता के साथ उतरूंगा जैसे हर साल उतरता हूं. इस सत्र में मेरे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी (किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की) है और मैं चुनौती के लिए तैयार हूं. मैं किसी और चीज पर ध्यान नहीं दे रहा. अगर होना होगा तो ऐसा (भारतीय टीम में वापसी) होगा.’

क्या होगा अश्विन-जडेजा का? बॉलिंग कोच-कप्तान के अलग-अलग बोल

अंगुली के स्पिनरों अश्विन और जडेजा का चयन अगले साल होने वाले विश्व कप में मुश्किल नजर आता है, क्योंकि फिलहाल कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि आईपीएल में अश्विन का प्रदर्शन उनके लिए सिर्फ एक कप्तान ही नहीं, बल्कि सीनियर गेंदबाज के रूप में भी अहम होगा. वह अप्रैल-मई में होने वाले इस टूर्नामेंट में लेग स्पिन आजमाने को भी तैयार हैं.

Advertisement

IPL: अश्विन की बड़ी ख्वाहिश, प्रीति की टीम की चाहते हैं कप्तानी

टीम संयोजन पर फैसला अभी जल्दबाजी होगा, लेकिन अश्विन के सामने जो चुनौतियां हैं उनमें से एक टीम में शामिल सीनियर खिलाड़ियों के साथ सामंजस्य बैठाना है. युवराज सिंह, फिंच, डेविड मिलर और क्रिस गेल टीम में शामिल कुछ हाई प्रोफाइल खिलाड़ी हैं.

एक समय आईपीएल नीलामी की शान रहे युवराज और गेल की मांग में काफी कमी आई है और पंजाब की टीम ने इन दोनों को पिछले महीने हुई नीलामी में उनके आधार मूल्य पर खरीदा. युवराज  का अंतिम एकादश में खेलना लगभग तय है, लेकिन यह देखना होगा कि टीम प्रबंधन गेल का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल कैसे करता है क्योंकि उनके पास फिंच और मयंक अग्रवाल की फॉर्म में चल रही सलामी जोड़ी है. पंजाब की टीम के लिए लोकेश राहुल भी पारी का आगाज कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement