Advertisement

रांची टेस्ट: डेल स्टेन का रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं अश्विन

आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज आर अश्विन हर मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश कर रहे हैं. रांची टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है और वो रिकॉर्ड है एक सीजन में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले सफल टेस्ट गेंदबाज़.

रविचंद्रन अश्विन रविचंद्रन अश्विन
विश्व मोहन मिश्र
  • रांची,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज आर अश्विन हर मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश कर रहे हैं. रांची टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है और वो रिकॉर्ड है एक सीजन में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले सफल टेस्ट गेंदबाज़.

सीजन में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में एक सीजन में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के नाम है जिन्होंने एक सीजन में 12 मैच खेलकर 16.74 की औसत से 78 विकेट लिए है. जिसमे उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल और 2 बार मैच में 10 विकेट लिए है. वहीं अश्विन ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 23.90 की औसत से 77 विकेट चटकाए है जिसमे उन्होंने 7 बार 5 विकेट हॉल और 3 बार मैच में 10 विकेट लिए है और सिर्फ दो विकेट लेकर वह डेल स्टेन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है.

Advertisement

गौरतलब है कि अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय सरजमीं पर अपने 200 विकेट पूरे किए. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 25 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का भी कारनामा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement