Advertisement

अर्जित शाश्वत ने कोर्ट में दायर की जमानत याचिका, कल होगी सुनवाई

शाश्वत को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को भागलपुर कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. शाश्वत के वकीलों ने सोमवार यानी आज अतिरिक्त सचिव के कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई है. जिसपर मंगलवार को सुनवाई होगी.

अर्जित शाश्वत अर्जित शाश्वत
रोहित कुमार सिंह/सना जैदी
  • भागलपुर,
  • 02 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

भागलपुर दंगों के आरोपी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत ने अतिरिक्त चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दायर की है. बता दें कि अर्जित शाश्वत को पुलिस ने पटना रेलवे स्टेशन के बाहर महावीर मंदिर से शनिवार रात गिरफ्तार किया था.

शाश्वत को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को भागलपुर कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. शाश्वत के वकीलों ने सोमवार यानी आज अतिरिक्त सचिव के कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई है. जिसपर मंगलवार को सुनवाई होगी.

Advertisement

गौरतलब है कि अर्जित शाश्वत ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत करार दिया है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ भागलपुर प्रशासन ने गलत तरीके से प्राथमिकी दर्ज कराई है.  शाश्वत ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश के तहत सभी झूठे आरोप लगाए गए हैं. गिरफ्तारी के वक्त अर्जित के समर्थकों ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement