Advertisement

केंद्रीय मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग पर बिहार विधानसभा में हंगामा

आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी जानबूझ कर दंगा करवाने पर तुली है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वो कानून के राज की बात करते है तो फिर अरिजीत शाश्वत की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही.

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

बिहार विधानसभा में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत चौबे की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस और आरजेडी इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव की मांग कर रहे थे, जिस कारण सदन को स्थगित करना पड़ा.

आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी जानबूझ कर दंगा करवाने पर तुली है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वो कानून के राज की बात करते है तो फिर अरिजीत शाश्वत की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही.

Advertisement

PM के दंगा मुक्त शासन का वादा खोखला, UP में सबसे ज्यादा दंगे

साथ ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा दरभंगा में डीएसपी के खिलाफ नारेबाजी के लिए उसकाने वाले वीडियो पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

सांप्रदायिक तनाव बढ़ाया जा रहा

कांग्रेस के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि ये जानबूझ कर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का मामला है, साथ में यह भी कहा गया कि पुलिस ने अरिजीत को बचाने के लिए उस पर हल्के मामलों का इस्तेमाल किया है ताकि उसे बेल मिल जाए. कांग्रेस ने कहा कि 1989 में जब भागलपुर में दंगा हुआ था तब के एसपी अभी के बिहार के डीजीपी हैं.

अन्ना या अविश्वास का डर? जल्द संसद सत्र खत्म करने के मूड में सरकार

भागलपुर के नाथनगर में शनिवार को दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद भागलपुर प्रशासन ने केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत चौबे समेत 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. इनके ऊपर बिना इजाजत का जूलुस निकालने और इस दौरान आपत्तिजनक गाना बजाने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement

वहीं एसएसपी मनोज कुमार ने बताया की जल्द ही इन लोगों के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाएगा. अश्विनी चौबे ने मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता मेरे बेटे की तरह हैं. हिंदू नव वर्ष मनाने के लिए आयोजित की गई रैली का प्रतिनिधित्व करने में क्या गलत है? क्या भारत माता की बात करना गलत है? क्या वंदे मातरम कहना गलत है?

भागलपुर में भड़की थी हिंसा

पिछले हफ्ते शनिवार को भाजपा और आरएसएस समेत कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिंदू नववर्ष मनाने के लिए भागलपुर में रैली निकाली थी जिस पर दंगा भड़क गया. रैली का आयोजन हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में नववर्ष जागरण समिति द्वारा किया गया था. रैली का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत ने किया था. रैली में शामिल लोगों पर कथित तौर पर उकसाने वाले नारे लगाने का आरोप है.

कहा जा रहा है कि यह रैली अपने 15 किलोमीटर लंबे रास्ते से गुजरी जिसमें ज्यादातर मुस्लिम बहुल इलाके शामिल थे. झड़प भागलपुर के नाथनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले मेदिनी चौक पर हुई और यह इलाका मुस्लिम बहुल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement