Advertisement

एशिया कप: बल्लेबाजी मजबूत करने के लिए कप्तान रोहित ने बनाई ये रणनीति

एशिया कप में भारत अपने अभियान का आगाज मंगलवार को करेगा. उसका पहला मुकाबला हांगकांग से है, अगले दिन यानी बुधवार को उसे अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ना है.

रोहित रोहित
विश्व मोहन मिश्र
  • दुबई,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि टीम का मध्यक्रम अब भी पूरी तरह से व्यवस्थित नहीं है और एशिया कप के दौरान उनका लक्ष्य चौथे और छठे नंबर के बल्लेबाज की पहचान करना होगा. भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ करेगा और अगले दिन यानी बुधवार को पाकिस्तान से भिड़ेगा.

पिछले एक साल के दौरान भारत को मध्यक्रम के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण परेशानी उठानी पड़ी है तथा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान यह समस्या खुलकर सामने आई. रोहित ने स्पष्ट किया कि मनीष पांडे, केदार जाधव और अंबति रायडू जैसे बल्लेबाजों के बीच मध्यक्रम के स्थानों के लिए मुकाबला है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘कई स्थानों को भरा जाना है जैसे कि तीसरे, चौथे और छठे नंबर के बल्लेबाज. इन सभी खिलाड़ियों (केदार, मनीष, रायडू) की निगाहें इन स्थान पर होंगी. हम इस सीरीज में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. इस टूर्नामेंट में हमें चौथे और छठे नंबर के बल्लेबाज को तय करना होगा.’

रोहित के जवाब का संकेत है कि महेंद्र सिंह धोनी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. अंबति रायडू ने यो-यो टेस्ट पास करने के बाद भारतीय टीम में वापसी की है. केदार जाधव की हैमस्ट्रिंग के ऑपरेशन के बाद टीम में वापस लौटे हैं.

रोहित ने कहा, ‘ये दोनों ही टीम के अहम अंग हैं. रायडू पहले इंग्लैंड जाने वाली टीम का हिस्सा था और इसी तरह से केदार भी चोटिल होने से पहले टीम का अहम हिस्सा था. दुर्भाग्य से वे पिछले कुछ समय से नहीं खेल पाए, लेकिन खुशी है कि उन दोनों की वापसी हुई है. मुझे उम्मीद है कि वे भारत के लिए मैच विजेता बनेंगे.’

Advertisement

इस बीच रोहित ने यह खुलासा नहीं किया कि दुबई की तेज गर्मी में वह गेंदबाजों को रोटेट करेंगे या नहीं. लेकिन कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वालों को लंबी अवधि तक मौका मिलेगा उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी इस बारे में नहीं सोचा है. हम यह देखना चाहते हैं कि प्रत्येक खिलाड़ी भिन्न परिस्थितियों में कैसा खेलता है. इसके अलावा हम अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों को अधिक मौके मिलेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement