Advertisement

एशिया कप: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 45 रनों से पीटा, रोहित बने मैन ऑफ द मैच

टीम इंडिया ने एशिया कप के पहले मैच में मेजबान बांग्लादेश को 45 रनों से हरा दिया. इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज आशीष नेहरा.

नेहरा ने दिया बांग्लादेश को शुरुआती झटका नेहरा ने दिया बांग्लादेश को शुरुआती झटका
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

एशिया कप के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को धूल चटा दी. टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित बीस ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए ओपनर रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए अल अमीन हुसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना पाई. बांग्लादेश के लिए सब्बीर रहमान ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. भारत के लिए आशीष नेहरा ने चार ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि बुमराह, पंड्या और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.

Advertisement

नेहरा ने ली बांग्लादेश की खबर
आशीष नेहरा ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 17वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर महमूदुल्लाह और मुर्तजा को आउट कर दिया. बांग्लादेश की टीम 100 रनों के अंदर ही सात विकेट खोकर हार के बिल्कुल करीब पहुंंच गई है. इससे पहले हार्दिक पंड्या ने सब्बीर को कप्तान धोनी के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया.

टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर
सुरेश रैना ने शाकिब अल हसन को रन आउट कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया. तेज सिंगल लेने के प्रयास में भागे शाकिब को सब्बीर की तरफ से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला और अस गलतफहमी में वो रैना के चपल थ्रो का शिकार हो गए.रविचंद्रन अश्विन ने काएस को युवराज को हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया. मैच धीरे-धीरे भारत के पक्ष में झुकता दिख रहा है.

Advertisement

बांग्लादेश की खराब शुरुआत
भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए. 167 के लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश को तीसरे ही ओवर में आशीष नेहरा ने पहला झटका देते हुए ओपनर मोहम्मद मिथुन को बोल्ड कर दिया. नेहरा ही इस गेंदबाजी पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया.

नेहरा के दिए झटके से अभी बांग्लादेश उबरा भी नहीं था कि जसप्रीत बुमराह ने अगले ही ओवर में सौम्य सरकार को कप्तान धोनी के हाथों कैच कराकर बांग्ला शेरों को दूसरा झटका दे दिया.

 

इंडिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
भारत के लिए ओपनर रोहित शर्मा ने अच्छी बैटिंग करते हुए 55 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली. उनके अलावा पंड्या ने 18 गेंदों में 31 रनों की तेज पारी खेली. बांग्लादेश के लिए अल अमीन हुसैन ने तीन जबकि मुर्तजा, महमूदुल्लाह और शाकिब को एक-एक विकेट मिला.

देखें स्कोरकार्ड

जमने के बाद आउट हुए युवराज
क्रीज पर जम चुके युवराज सिंह शाकिब की गेंद पर लंबा शॉट खेलने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर सौम्य सरकार को कैच थमा बैठे. 97 रनों पर गिरा टीम का चौथा विकेट. उधर दूसरे छोर से रोहित शर्मा लगातार बांग्लादेशी गेंदबाजों पर कहर ढा रहे हैं.

Advertisement

रोहित-युवराज ने संभाली पारी
रोहित शर्मा और युवराज सिंह ने सूझबूझ से खेलते हुए टीम इंडिया को खराब शुरुआत से उबार लिया. इन दोनों से विकेट बचाते हुए रनगति को भी बढ़ाया जिसके चलते पहले आठ ओवरों में तीन विकेट खोकर 42 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने 13 ओवरों के बाद 81 रन बना लिए. इससे पहले सुरेश रैना से उम्मीद लगाए भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी जब रैना भी सस्ते में निपट गए. महमूदुल्लाह ने रैना का मिडिल स्टंप उखाड़कर पचास रनों के अंदर ही टीम इंडिया का तीसरा विकेट भी गिरा दिया.

टीम इंडिया की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही टीम इंडिया को दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर बड़ा झटका लगा. ओपनर शिखर धवन अल अमीन की गेंद पर बोल्ड होकर पैवेलियन लौट गए. चार रनों के कुल स्कोर पर धवन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली भी ज्यादा देर तक नहीं खेल पाए. विपक्षी कप्तान मुर्तजा द्वारा फेंके जा रहे पांचवें ओवर की तीसरी ही गेंद पर महमूदुल्लाह को कैच थमाकर पैवेलियन लौटे कोहली. 22 रनों के कुल योग पर दो महत्वपूर्ण विकेट खोकर संकट में टीम इंडिया.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, आशीष नेहरा, हार्दिक पंड्या, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, युवराज सिंह.

Advertisement

बांग्लादेश
मशरफे मुर्तजा (कप्तान), इमरुल कायेस, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मुस्तफिजुर रहमान, सब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, तस्किन अहमद, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), अल अमीन हुसैन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement