Advertisement

एशिया कप: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

एशिया कप के 8वें मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में बांग्लादेश का मुकाबला भारत से होगा.

शुरुआती झटकों से लड़खड़ा गई पाकिस्तानी पारी शुरुआती झटकों से लड़खड़ा गई पाकिस्तानी पारी
संदीप कुमार सिंह
  • मीरपुर,
  • 02 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

एशिया कप T-20 प्रतियोगिता के एक अहम मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर फाइनल में भारत से भिड़ने की योग्यता हासिल कर ली है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश को 130 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे बांग्लादेश ने 19.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. बांग्लादेश की तरफ से सौम्य सरकार ने 48 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए थे. पाकिस्तानी पारी में सरफराज अहमद ने नाबाद 58 और शोएब मलिक ने 41 रन बनाए.

Advertisement
पाकिस्तान को शुरुआती झटके लगे जिससे पूरी पारी में पाकिस्तानी टीम दबाव में दिखी. पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर खुर्रम मंजूर और शर्जील खान उतरे. दोनों टीम के स्कोर को 1.1 ओवर में 1 रनों तक पहुंचा पाए थे कि खुर्रम खान (1) चलते बने. खुर्रम के बाद शर्जील खान (10) और मोहम्मद हफीज (2) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके नहीं रह सके.

 

बांग्लादेश की ओर से अल अमीन होसैन ने 3 और अराफात सनी ने 2 विकेट झटके. जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश ने भी 13 रनों पर ही अपना पहला विकेट खो दिया. हालांकि बाद के बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिला दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement