Advertisement

वर्ल्ड नंबर-1 यिंग से फिर हारीं साइना, लगातार 10वां मैच गंवाया

एशियाई खेलों के नौवें दिन भारत की झोली में कांस्य को रूप में पहला मेडल आया. बैडमिंटन के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल मुकाबले में साइना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें चीनी ताइपे की वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी ने 21-17, 21-14 से शिकस्त दी.

साइना नेहवाल साइना नेहवाल
विश्व मोहन मिश्र
  • जकार्ता, पालेमबांग,
  • 27 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को 18वें एशियाई खेलों में सोमवार को महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली.

साइना को चीनी ताइपे की खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर-1 ताई जु यिंग ने सीधे गेमों में 21-17, 21-14 से मात दी. इस हार के कारण वह फाइनल में प्रवेश से चूक गईं. हालांकि उन्हें कांस्य पदक हासिल हुआ है. यह मुकाबला महज 36 मिनट तक चला.

Advertisement

यह वर्ल्ड नंबर-10 साइना का न सिर्फ एशियाई खेलों में यह पहला पदक है, बल्कि महिलाओं के बैडमिंटन में भारत का यह पहला व्यक्तिगत पदक है.

Asian Games: सेमीफाइनल में हारीं साइना, कांस्य से करना पड़ा संतोष

ताई जू यिंग के खिलाफ साइना की यह लगातार 10वीं हार है. दोनों के बीच यह 17वां मुकाबला था. इनमें से साइना का पांच में ही जीत मिली है. उनकी प्रतिद्वंद्वी यिंग ने 12वीं बार साइना को परास्त किया.

साइना पहले गेम की शुरुआत में यिंग के आक्रामक खेल के आगे कमजोर नजर आ रहीं थी और इस कारण वह 5-1 से पिछड़ गईं. इस बीच यिंग कुछ गलत शॉट खेल बैठीं और साइना ने इसक फायदा उठाते हुए अपना स्कोर चीनी ताइपे की खिलाड़ी के खिलाफ 10-10 से बराबर कर लिया.

पिछली बार एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली यिंग ने सीधे पांच अंक लेते हुए साइना को फिर एक बार 15-10 से पछाड़ दिया. इस बढ़त को बनाए रखते हुए यिंग ने पहला गेम 21-17 से जीत लिया.

Advertisement

दूसरे गेम में भी यिंग ने अपना दबदबा जारी रखा था, यहां साइना को उनकी गलती के कारण 2-6 से पिछड़ना पड़ा. पिछली बार इंचियोन में हुए एशियाई खेलों में क्वार्टर फाइनल तक का ही सफर तय कर पाने वाली भारतीय खिलाड़ी साइना ने अच्छी वापसी की और स्कोर 6-6 से बराबर कर लिया.

यहां से दोनों खिलाड़ियों को एक-दूसरे को बराबर की टक्कर देते देखा गया, लेकिन यिंग ने इस पर अच्छी वापसी की ओर साइना को 21-14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. इस हार के कारण वर्ल्ड नंबर-1 साइना को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement