Advertisement

Asian Games Day-2 : पहलवान विनेश ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड

18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन भारत को तीन पदक हासिल हुए, जिससे उसकी पदकों की संख्या पांच हो गई है. सोमवार को महिला पहलवान विनेश फोगाट ने स्वर्ण पदक हासिल किया. इसके अलावा दो सिल्वर मेडल शूटिंग में आए.

विनेश विनेश
अमित रायकवार
  • जकार्ता-पालेमबांग,
  • 20 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन 50 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जापानी की यूकी इरी को 6-2 से मात देते हुए पहली बार एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया. विनेश एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी हैं.

पिछले एशियाई खेलों में कांस्य जीतने वाली विनेश ने इन खेलों में शानदार प्रदर्शन कर अपने पदक का रंग बदला. विनेश ने पहले राउंड में आते ही चार अंक ले लिए और जापानी खिलाड़ी पर दबाव बना दिया. अंतिम 30 सेकेंड में विनेश ने दो अंक लेते हुए अपनी ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित की.अब भारत की झोली में दो स्वर्ण, दो सिल्वर के साथ पांच पदक आ चुके हैं. पहलवान बजरंग पूनिया ने रविवार को भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था.

Advertisement

हॉकी : भारत का जोरदार आगाज, इंडोनेशिया को 17-0 से रौंदा

मौजूदा एशियन चैंपियन भारत की पुरुष हॉकी टीम ने मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 से हरा दिया. एशियाई खेलों में भारत की किसी भी टीम के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. भारत का अगला मैच हांगकांग के साथ बुधवार को होगा.

कुश्ती : कांस्य से चूकीं पूजा और साक्षी

पूजा ढांडा को कांस्य पदक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें जापान की पहलवान काटसुकी साकागामी ने 6-1 से शिकस्त दी. पूजा रेपेचेज के रास्ते कांस्य पदक मुकाबले तक पहुंची थीं. लेकिन जापानी खिलाड़ी के आक्रामक खेल के आगे उनकी एक न चली. इसके अलावा साक्षी मलिक को भी हार का सामना करना पड़ा. उन्हें कोरियाई खिलाड़ी रिम जोंग ने 12-2 से शिकस्त दी. साक्षी भी रेपेचेज के रास्ते ही कांस्य पदक मुकाबले तक पहुंची थीं. इसके अलावा पुरुषों के 125 किलो भारवर्ग में सुमित भी कांस्य पदक जीतने से चूक गए.

Advertisement

पदक तालिका- TOP TEN

भारतीय निशानेबाज दीपक कुमार ने सोमवार सुबह भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में उन्होंने 247.7 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि चीन के शूटर यांग हाओरान ने एशियन गेम्स रिकॉर्ड अंक 249.1 के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. चीनी ताइपेई के लु शाओचुआन (226.8) को ब्रॉन्ज मेडल मिला. इस स्पर्धा में रवि कुमार पदक नहीं जीत पाए. उन्हें चौथा स्थान प्राप्त हुआ.

शूटर लक्ष्य ने सिल्वर पर साधा निशाना

भारत के निशानेबाज लक्ष्य ने पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. भारत के ही मानवजीत संधू भी एक समय पदक की दौड़ में थे, लेकिन 35 शॉट में उन्होंने कुल 26 का स्कोर कर सके और पदक की दौड़ से बाहर हो गए. लक्ष्य ने कुल 50 शॉट्स में 43 सटीक निशाने लगाए. इस स्पर्धा की स्वर्ण चीनी ताइपे के कुंपी यांग ने जीता. उन्होंने 48 का स्कोर किया. भारत का शूटिंग में यह तीसरा पदक है.

सेपकटाकरा : सेमीफाइनल में भारत, पहला पदक पक्का

भारत ने सेपकटाकरा में अपना पहला पदक पक्का कर लिया है. भारत ने रेगु स्पर्धा में ग्रुप-बी से अंतिम चार में जगह बना कर यह पदक पक्का किया. इस स्पर्धा में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसका मतलब है कि भारत अगर सेमीफाइनल में हार भी जाता है, तो वह कांस्य पदक जीतने में सफल रहेगा.

Advertisement

पहले दिन भारत की झोली में दो पदक आए थे. पहलवान बजरंग पूनिया ने गोल्ड मेडल जीता, इसके अलावा शूटिंग के10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

शूटर दीपक कुमार

निशानेबाजी : पदक से चूका निशाना

भारतीय ट्रैप शूटर सीमा तोमर फाइनल में हारकर पदक से चूक गईं. सीमा 25 में से सिर्फ 12 अंक ही अर्जित कर पाईं. उन्होंने बेहद खराब शुरुआत की और पहले पांच निशाने गलत लगाएं. इसके अलावा 10 मीटर एयर राइफल में अपूर्वी भी पदक पर निशाना लगाने से चूक गईं थी. फाइनल मुकाबले में वो 186.0 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर रहीं.

बैडमिंटन : भारतीय महिला टीम जापान से 3-1 से हारी

भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को क्वार्टर फाइनल में जापान के खिलाफ 3-1 से शिकस्त मिली. एकल मुकाबले में पीवी सिंधु ने यामागुची को 21-18, 21-19 से हराया. इसके बाद जापान ने डबल्स में जीत हासिल कर 1-1 से बराबरी की. तीसरे मुकाबले में साइना नेहवाल को जापान की ओकुहारा ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11-21, 25-23, 16-21 शिकस्त झेलनी पड़ी. चौथे मुकाबले में महिला युगल वर्ग में अयाका ताकाहाशी और मिसाकी मात्सुमोतो ने अश्विनी पोनप्पा और सिंधु की भारतीय जोड़ी को 21-13, 21-12 से हराकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया.

Advertisement

कबड्डी : दक्षिण कोरिया से हारी भारतीय पुरुष टीम

भारतीय पुरुष कबड्डी टीम को दक्षिण कोरिया के हाथों संघर्षपूर्ण मुकाबले में 23-24 से हार का सामना करना पड़ा. ग्रुप-ए में शामिल भारतीय टीम को मिली यह पहली हार है. इससे पहले श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप स्तर पर ही खेले गए मैचों में भारतीय पुरुष टीम ने जीत हासिल की थी.

कबड्डी: भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को दी मात

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाते हुए थाईलैंड की टीम को मात दी. भारत ने ग्रुप-ए में थाईलैंड को फाइनल मुकाबले में 33-23 से मात दी. इससे पहले टीम ने रविवार को जापान को 43-12 से हराया था.

नौकायन : पुरुषों का शानदार प्रदर्शन

नौकायन प्रतियोगिता में दुष्यंत ने पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने इस स्पर्धा के हीट-1 में 7 मिनट और 43.08 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने पुरुषों की क्वाडरपल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सावर्ण सिंह, भोकानल दत्तू, ओम प्रकाश और सुखमीत सिंह की भारतीय टीम ने फाइनल के लिए अंतिम सूची में पहला स्थान हासिल किया है.

बैडमिंटन : पुरुष टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हारा भारत

Advertisement

महिलाओं के बाद भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम क्वार्टर फाइनल में हार गई. मेजबान देश इंडोनेशिया ने 3-1 से हराया. इस स्पर्धा में केवल एच.एस प्रणॉय ने अपने एकल मैच में जीत हासिल की. भारत को अन्य दो पुरुष युगल और एक पुरुष एकल मैच में हार का सामना करना पड़ा और इस कारण वह प्रतियोगिता से बाहर हो गया. गुणास्वेरण प्रजनेश पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. प्रजनेश ने जकार्ता स्पोटर्स सेंटर के टेनिस कोर्ट में खेले गए अंतिम-32 के मैच में इंडोनेशिया के फितरियादी रिफकी को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की.

टेनिस : भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

दिविज शरण और करमन कौर थंडी ने मिश्रित युगल के अंतिम-16 में जगह बना ली है. भारतीय जोड़ी ने फिलीपींस के एल्बटरे लिम और मारियान कापाडोसिया की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से शिकस्त दी. इसके अलवा अंकिता रैना और उनकी जोड़ीदार प्रार्थना थाम्बोर ने महिला युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. अंकिता और प्रार्थना की जोड़ी ने पाकिस्तान की साराह खान और उशना सुहेल की जोड़ी को अंतिम-32 के मैच में आसान मात देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया.

तैराकी : 4 गुणा 200 रिले स्पर्धा में 7वें स्थान पर रहा भारत

Advertisement

भारतीय पुरुष तैराकी टीम 4 गुणा 200 मीटर रिले स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन कर सातवें स्थान पर रही है. श्रीहरि नटराज, अविनाश मानी, सौरभ सांगवेकर, नील रॉय की भारतीय टीम ने हीट-1 में तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में यह टीम उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाई.

वॉलीबॉल : भारतीय पुरुष टीम ने हांगकांग को दी मात

भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने हॉगकॉग को सीधे सेटों में 3-0 से हरा दिया. भारतीय टीम ने पहले सेट में हॉगकॉग को 27-25 से मात दी तो वहीं दूसरे सेट में 25-22 से हराया. तीसरे सेट में भारतीय टीम ने 25-19 से जीत हासिल की. महिला युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

तैराकी : 4 गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धा के फाइनल में भारत

तैराकी में पुरुषों की चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सजन प्रकाश, श्रीहरि नटराज, सौरभ सांगवेकर और अविनाश मणि की टीम ने अंतिम सूची में सातवां स्थान हासिल किया.

बास्केटबॉल : भारतीय महिला टीम की लगातार तीसरी हार

भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी. यूनिफाइड कोरिया ने भारत को 104-54 से करारी शिकस्त दी. भारत को ग्रुप 'ए' के पहले मुकाबले में कजाकिस्तान ने 79-61 और दूसरे मुकाबले में ताइवान ने 84-61 से मात दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement