Advertisement

एशियाडः महिलाओं को डबल ट्रैप निशानेबाजी में कांस्य

शगुन चौधरी, श्रेयसी सिंह और वर्षा वर्मन की भारतीय निशानेबाजी टीम ने 17वें एशियाई खेलों की महिला डबल ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक जीता लेकिन गुरप्रीत सिंह अपनी स्पर्धा में करीब से पदक से चूक गये.

शगुन चौधरी शगुन चौधरी
aajtak.in
  • इंचियोन,
  • 25 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

शगुन चौधरी, श्रेयसी सिंह और वर्षा वर्मन की भारतीय निशानेबाजी टीम ने 17वें एशियाई खेलों की महिला डबल ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक जीता लेकिन गुरप्रीत सिंह अपनी स्पर्धा में करीब से पदक से चूक गये. भारतीय महिला टीम ने गेयोंगगिडो शूटिंग रेंज में 279 के कुल स्कोर से चीन और मेजबान दक्षिण कोरिया के बाद पोडियम स्थान हासिल किया. शगुन ने 24, 25, 24, 23 से 96 अंक और श्रेयसी ने 24, 22, 22, 26 से 94 अंक जबकि वर्षा ने 23, 21, 24, 21 के राउंड से 89 अंक जुटाये.

Advertisement

डबल ट्रैप व्यक्तिगत स्पर्धा में शगुन आठवें, श्रेयसी 10वें और वर्षा 12वें स्थान पर रहीं.

चीन के झांग याफेई (108), बाई यिटिंग (107) और जु मेई (100) ने कुल 315 अंक के स्कोर से स्वर्ण पदक अपने नाम किया. कोरिया की किम मिजिन (110), सोन हयेकयंग (105) और ली बोना (99) की टीम ने कुल 314 अंक के स्कोर से रजत पदक हासिल किया.

गुरप्रीत ने अच्छा निशाना लगाया लेकिन वह उन्हें पोडियम तक पहुंचाने के लिये काफी नहीं था, वह पुरुष 25 मी स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में पांचवां स्थान ही हासिल कर सके.

50 मी राइफल प्रोन पुरुष टीम स्पर्धा के फाइनल्स में भारतीय टीम कजाखस्तान, दक्षिण कोरिया और चीन के बाद चौथे स्थान पर रही. भारतीय टीम पदक से करीब से चूक गये, उसने 97 एक्स की मदद से ओकरियोन इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में 1852.8 अंक का कुल स्कोर बनाया. व्यक्तिगत स्पर्धा में जयदीप करमाकर क्वालीफिकेशन में 10वें स्थान पर रहे और गगन नारंग 14वें जबकि हरिओम सिंह उनसे पीछे 29वें स्थान पर रहे.

Advertisement

25 मी स्टैंडर्ड पिस्टल पुरुष टीम स्पर्धा में भारतीय टीम वियतनाम, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और चीन के बाद पांचवें स्थान पर रही. उनका कुल स्कोर 1684 अंक था, जिसमें 34 एक्स शामिल थे.

25 मी स्टैंडर्ड पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में गुरप्रीत सिंह पांचवें स्थान पर सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहे भारतीय रहे. उनके बाद महावीर सिंह 17वें जबकि समरेश जंग केवल 24वां स्थान ही हासिल कर सके. गुरप्रीत ने 570 अंक जुटाये.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement