Advertisement

भारतीय कोच की सीख ने बनाया ईरानी महिला कबड्डी टीम को नंबर वन

ईरान की महिला कबड्डी टीम के गोल्ड मेडल के पीछे भारतीय कोच शैलजा जैन हैं. शैलजा की देखरेख और कड़ी ट्रेनिंग की वजह से  ईरान की महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता.

ईरान की महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड मेडल ईरान की महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड मेडल
अमित रायकवार
  • जकार्ता, पालेमबांग,
  • 27 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

18वें एशियाई खेलों में भारत की पुरुष और महिला कबड्डी टीम को ईरान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. जिसके चलते एशियाई खेलों में कबड्डी में भारत की बादशाहत खत्म हुई. महिला टीम को सिल्वर मेडल मिला और पुरुष टीम को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. भारत की कबड्डी टीमों के इस प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े हुए हैं. आखिर कहां कमी रह गई, जिसके चलते पहली बार कबड्डी में खराब नतीजे आए.

Advertisement

कबड्डी में हार के पीछे तरह-तरह की खामियां सामने आ रही हैं. इसे कबड्डी फेडरेशन में चल रही 'राजनीति' से भी जोड़ा कर देखा जा रहा है. कोई इसे भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार मान रहा है. भारत टीम की पूर्व महिला खिलाड़ी शैलजा जैन ने 2008 में भारतीय महिला टीम की कोच बनने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें बनने दिया गया था.

शैलजा जैन की कड़ी ट्रेनिंग से जीती ईरान की महिला टीम

2017 में ईरान की तरफ से शैलजा को ईरान की महिला टीम के कोच बनने का प्रस्ताव मिला था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. शैलजा ने ईरान की टीम को जबरदस्त ट्रेनिंग दी. अब नतीजा सबके सामने है. ईरान महिला टीम को तैयार करने के लिए शैलजा ने  खिलाड़ियों को योग और प्राणायाम सिखाए और साथ ही सांस लेने की कुछ क्रियाएं भी सिखाईं.

Advertisement

शैलजा ने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए सीखी फारसी

इसके अलावा ईरान टीम को ट्रेनिंग देने के लिए शैलजा ने फारसी सीखी. सख्त इस्लामिक नियमों के कराण उन्हें अपने काम पर कई तरह की चुनौतियां भी आईं, लेकिन उन्होेंने अपने फोकस को बनाए रखा. आखिरकार ईरानी महिलाओं ने भारतीय महिला टीम की बादशाहत को खत्म कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement