Advertisement

अमेरिकी बाजार गिरा, एशिया में लौटी तेजी

चालू कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट का असर एशियाई बाजारों के शुरुआती कारोबार पर दिखाई दिया. हालांकि इससे उबरते हुए ज्यादातर एशियाई बाजार हरे निशान में वापसी कर रहे हैं.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

चालू कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट का असर एशियाई बाजारों के शुरुआती कारोबार पर दिखाई दिया. हालांकि इससे उबरते हुए ज्यादातर एशियाई बाजार हरे निशान में वापसी कर रहे हैं.

जापान का बेंचमार्क निक्केई इंडेक्स लगातार 11वें दिन अपनी रैली को कायम रखते हुए 0.25 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. हैंग सेंग इंडेक्स 90 अंकों की उछाल के साथ 0.33 फीसदी की बढ़त बनाए हुए है. वहीं कोरियाई बाजार कॉस्पी इंडेक्स भी 10 अंकों की उछाल के साथ 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स और जकार्ता कंपोजिट क्रमश 17 और 13 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान में है.

Advertisement

अमेरिकी बाजार गिरा
अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी बाजार का प्रमुख इंडेक्स डाओ जोंस 37 अंक की गिरावट के साथ 18126 के स्तर पर बंद हुआ और नैस्डेक 8.6 अंक की गिरावट के साथ 5098 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर मार्केट के जानकारों के मुताबिक एशियाई बाजारों में गुरुवार को आई गिरावट और चीन के बाजार में तेज गिरावट का असर अमेरिकी बाजार पर पड़ा.

इसके साथ ही ग्रीस संकट को हल करने में बनी अनिश्चितता से भी अमेरिकी बाजार पर दबाव हावी रहा. गौरतलब है कि गुरुवार को ग्रीस और यूरोपियन यूनियन के बीच समझौते की कोशिश एक बार फिर पटरी से उतरने के संकेत दे रही है जिसके चलते वैश्विक निवेशक ज्यादा सतर्क हैं और अपनी पोजीशन सेफ करने पर जोर दे रहे हैं. वहीं चीन की तेज गिरावट ने भी निवेशकों को निराश किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement