Advertisement

आस‍िम-हिमांशी का लेटेस्ट वीड‍ियो 'दिल को मैंने दी कसम' रिलीज, दिखी रोमांट‍िक केमिस्ट्री

दिल को मैंने दी कसम में आस‍िम और हिमांशी का रोमांस तो है ही साथ ही इसमें सिंगर अर‍िजीत सिंह की रूहानी आवाज भी गाने को डबल एंटरटेनिंग बना रही है. आस‍िम और हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर गाने के पोस्टर और वीड‍ियो शेयर किए हैं.

आस‍िम रियाज-हिमांशी खुराना आस‍िम रियाज-हिमांशी खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

बिग बॉस 13 के एक्स-कंटेस्टेंट्स रह चुके आस‍िम रियाज और हिमांशी खुराना का लेटेस्ट म्यूजिक वीड‍ियो 'दिल को मैंने दी कसम' रिलीज हो गया है. इस म्यूजिक वीड‍ियो में दोनों की रोमांट‍िक केमिस्ट्री देखी जा सकती है. अपने पिछले वीड‍ियोज से अलग इस बार आस‍िम और हिमांशी के इस नए ट्रैक में नया अंदाज देखा जा सकता है.

दिल को मैंने दी कसम में आस‍िम और हिमांशी का रोमांस तो है ही साथ ही इसमें सिंगर अर‍िजीत सिंह की रूहानी आवाज भी गाने को डबल एंटरटेनिंग बना रही है. आस‍िम और हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर गाने के पोस्टर और वीड‍ियो शेयर किए हैं. गाने को कुछ ही घंटों में आठ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आस‍िम के फैंस के लिए वीड‍ियो में सरप्राइज भी है. इसमें उनका शर्टलेस लुक भी दिखाया गया है, साथ ही एक्ट‍िंग के मामले में भी आस‍िम पहले से बेहतर नजर आए हैं.

Advertisement

बता दें इससे पहले भी आस‍िम और हिमांशी दो म्यूजिक वीड‍ियोज में नजर आ चुके हैं. उनका पहला म्यूजिक वीड‍ियो था काला सोणा ओर दूसरा वीड‍ियो ख्याल रखा कर था. दोनों ही वीड‍ियोज काफी पसंद किए गए लेक‍िन उनकी एक्ट‍िंग लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई.

सुशांत के पिता की दूसरी शादी पर आया परिवार का जवाब, संजय राउत पर करेंगे मानहानि केस

गुंजन सक्सेना-द करगिल गर्ल रिव्यू: शानदार कहानी-बेहतरीन अदाकारी

बिग बॉस 13 के घर से शुरू हुई थी आस‍िम-हिमांशी की कहानी

आस‍िम और हिमांशी दोनों की मुलाकात बिग बॉस 13 के सेट पर हुई थी. आस‍िम ने बिग बॉस के घर में पब्ल‍िकली हिमांशी को प्रपोज भी कर दिया था. हिमांशी ने पहले उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं किया लेक‍िन जब वे दूसरी बार शो में आईं तो उन्होंने भी आस‍िम को पसंद करने की बात कुबूल की. फैंस को रील और रियल लाइफ में दोनों की जोड़ी काफी पसंद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement