
हर फिल्म के साथ कई तरह की गॉसिप आना बॉलीवुड का फंडा बन चुका है. कभी हीरो-हीरोइनों के बीच अफेयर की बात सामने आती है तो कभी उन्हें गिफ्ट देने की. ऐसा ही कुछ जैकलीन फर्नांडिस और सलमान खान के साथ भी हुआ. दोनों पहली बार किक में एक साथ आ रहे हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सलमान ने अपनी इस को-स्टार को फ्लैट गिफ्ट किया है.
ऐसी ही खबर फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ के रिलीज के दौरान भी उठी थी और तभी इस बात का खंडन भी किया गया था कि इस बात में कोई दम नहीं है. जैकलीन के साथ असिन को फ्लैट देने की खबर भी एक बार फिर से गरमा गई है. इस खबर को असिन ने सिरे से नकार दिया है. असिन ने स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ अफवाह है. सलमान एक अच्छे को-स्टार और अच्छे दोस्त हैं. मुझे यह कहते वक्त गर्व हो रहा है कि मैं जो कुछ भी करती हूं खुद करती हूं. इसमें हर छोटी-बड़ी खरीदारी शामिल है.