Advertisement

सलमान ने नहीं दिलाया असिन को फ्लैट

हर फिल्म के साथ कई तरह की गॉसिप आना बॉलीवुड का फंडा बन चुका है. कभी हीरो-हीरोइनों के बीच अफेयर की बात सामने आती है तो कभी उन्हें गिफ्ट देने की. ऐसा ही कुछ जैकलीन फर्नांडिस और सलमान खान के साथ भी हुआ.

असिन का भी जवाब नहीं... असिन का भी जवाब नहीं...
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

हर फिल्म के साथ कई तरह की गॉसिप आना बॉलीवुड का फंडा बन चुका है. कभी हीरो-हीरोइनों के बीच अफेयर की बात सामने आती है तो कभी उन्हें गिफ्ट देने की. ऐसा ही कुछ जैकलीन फर्नांडिस और सलमान खान के साथ भी हुआ. दोनों पहली बार किक में एक साथ आ रहे हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सलमान ने अपनी इस को-स्टार को फ्लैट गिफ्ट किया है.

Advertisement

ऐसी ही खबर फिल्‍म ‘लंदन ड्रीम्स’ के रिलीज के दौरान भी उठी थी और तभी इस बात का खंडन भी किया गया था कि इस बात में कोई दम नहीं है. जैकलीन के साथ असिन को फ्लैट देने की खबर भी एक बार फिर से गरमा गई है. इस खबर को असिन ने सिरे से नकार दिया है. असिन ने स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ अफवाह है. सलमान एक अच्छे को-स्टार और अच्छे दोस्त हैं. मुझे यह कहते वक्त गर्व हो रहा है कि मैं जो कुछ भी करती हूं खुद करती हूं. इसमें हर छोटी-बड़ी खरीदारी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement