Advertisement

असिन ने किया अंग और आंखें दान करने का वादा

अभिनेत्री असिन को अकसर कई तरह के सामाजिक कार्यों को अंजाम देते हुए देखा जा सकता है. आगे भी यह सब जारी रखते हुए असिन ने वादा किया है कि मृत्यु के पश्चात वे अपने अंग और आंखो का दान करेंगी.

बॉलीवुड अभिनेत्री असिन बॉलीवुड अभिनेत्री असिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री असिन को अक्सर कई तरह के सामाजिक कार्यों को अंजाम देते हुए देखा जा सकता है. आगे भी यह सब जारी रखते हुए असिन ने वादा किया है कि अपनी मौत के बाद वे अपने अंग और आंखों का दान करेंगी. यह पहली बार नहीं है, इससे पहले असिन ब्लड डोनेशन कैंप में ब्लड भी डोनेट कर चुकी हैं.

Advertisement

असिन अंग और आंख दान करने के बारे में कहती हैं, 'यह कुछ ऐसा है जो हमेशा से करना चाहती थी. मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे इस कदम से लोगो में जागरूकता पैदा हो और इस अच्छे काम में और ज्यादा लोग जुड़े तो जरुरतमंद लोगों को यह एक बड़ी मदद होगी.'

असिन उमेश शुक्ला निर्देशित अपनी अगली फिल्म 'ऑल इज वेल' में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement