Advertisement

असम: कामरूप के विधायक पर लगा नाबालिग से रेप का आरोप

असम में AIUDF के विधायक जी. दास पर एक नाबालिग से रेप का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस से शि‍कायत की गई है, जबकि लड़की को इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया है.

कमरूप जिले से विधायक हैं जी. दास कमरूप जिले से विधायक हैं जी. दास
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 07 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

असम में AIUDF के विधायक गोपीनाथ दास पर एक नाबालिग से रेप का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस से शि‍कायत की गई है, जबकि लड़की को इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, कमरूप जिले से विधायक गोपीनाथ दास के खि‍लाफ लड़की के परिजनों ने रेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की बात कह रही है.

Advertisement

इस घटना के बाद से लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया है. जी. दास कमरूप से बाकू विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं.

विधायक ने किया खारिज
दूसरी ओर, विधायक ने अपने ऊपर लगे रेप के आरोप को खारिज किया है. उन्होंने कहा, 'ये झूठे आरोप हैं. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. ये मेरे राजनीतिक करियर को खराब करने की साजिश है. वह लड़की यहां 28 जून 2015 से 05 सितंबर 2015 तक काम करती थी. वह पैसे और गहने लेकर फरार है. उसके आरोप झूठे हैं.'

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement