Advertisement

NRC लिस्ट से गायब पूर्व राष्ट्रपति के भतीजे का नाम,पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें

Assam NRC Draft list 2018 जारी हो गई है. नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) की फाइनल लिस्ट सोमवार को जारी कर दी गई. इसमें 40 लाख लोग 'बेघर' हो गए हैं. ये ऐसे लोग हैं जो भारतीय नागरिकता के वैध दस्तावेज साबित करने में सफल नहीं रहे.

NRC डाटा पर बवाल जारी (File Photo) NRC डाटा पर बवाल जारी (File Photo)
देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

असम में भारतीय नागरिकता का आधार माने जाने वाले नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) का दूसरा ड्राफ्ट जारी होने बाद देश की राजनीति गर्मा गई है. सड़क से संसद तक इस मुद्दे पर बहस हो रही है. असम में रहने वाले करीब 40 लाख लोग खुद को भारतीय नागरिक साबित करने का कोई दस्तावेज़ नहीं दे पाए हैं. हालांकि, यह अभी फाइनल लिस्ट नहीं है. इस लिस्ट में भारत के पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के परिवारजनों का नाम भी शामिल नहीं है. बताया जा रहा है कि उनके बड़े भाई एकरामुद्दीन अहमद के परिवार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल नहीं है. पढें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1-NRC लिस्ट से गायब पूर्व राष्ट्रपति के भतीजे का नाम, लेकिन उल्फा चीफ का शामिल

असम में भारतीय नागरिकता का आधार माने जाने वाले नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) का दूसरा ड्राफ्ट जारी होने बाद देश की राजनीति गर्मा गई है. सड़क से संसद तक इस मुद्दे पर बहस हो रही है. असम में रहने वाले करीब 40 लाख लोग खुद को भारतीय नागरिक साबित करने का कोई दस्तावेज़ नहीं दे पाए हैं. हालांकि, यह अभी फाइनल लिस्ट नहीं है. इस लिस्ट में भारत के पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के परिवारजनों का नाम भी शामिल नहीं है. बताया जा रहा है कि उनके बड़े भाई एकरामुद्दीन अहमद के परिवार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल नहीं है.

2-GST, बैंक‍िंग और Jio समेत ये 10 चीजें अगस्त में डालेंगी आपकी जेब पर असर

Advertisement

अगस्त का महीना शुरू हो गया है. इस महीने बैंक से लेकर आपके किचन तक को प्रभावित करने वाली कई चीजें होने जा रही हैं. इसमें जहां कुछ सामान आपके लिए सस्ता हो रहा है, तो कुछ के लिए आपको इस महीने से ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं.

3-दिल्ली: स्वाति मालीवाल ने किया वेश्यावृति रैकेट का पर्दाफाश, होटल से छुड़ाई गई 39 लड़कियां

राष्ट्रीय राजधानी में एक अंतरराष्ट्रीय वेश्यावृति गिरोह के चंगुल से 39 लड़कियों को छुड़ाया गया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार देर रात इन लड़कियों को दिल्ली के पहाड़गंज से आजाद कराया. इन लड़कियों को नेपाल से यहां वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेलने के लिए लाया गया था.

4-कोहली का खौफ, टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के कप्तान ने बनाई खास रणनीति

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी टीम के पास भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए खास योजना है, जिनका 2014 में पिछला इंग्लैंड दौरा बेहद निराशाजनक रहा था. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बुधवार से बर्मिंघम में खेला जाएगा.

5- इस एक्ट्रेस संग हुई थी छेड़छाड़, ऐसे सिखाया था मनचले को सबक

तापसी पन्नू की फिल्म मुल्क 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. इससे दो दिन पहले यानी 1 अगस्त को वे अपना 31 वां जन्मदिन मना रही हैं. तापसी ने अपने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत बुरे दिन देखे हैं. एक समय पर उन्हें बेड लक हीरोइन कहा जाने लगा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement