Advertisement

पकड़ा गया NSCN(K) का उग्रवादी मेजर जनरल, असम राइफल्स पर हमले का है गुनहगार

असम राइफल्स ने उग्रवादी संगठन एनएससीएन(के) के एक उग्रवादी को पकड़ा है. पकड़े गए उग्रवादी का नाम यांगहांग उर्फ मोपा है.

पकड़े गए उग्रवादी का नाम यांगहांग उर्फ मोपा है पकड़े गए उग्रवादी का नाम यांगहांग उर्फ मोपा है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

असम राइफल्स ने उग्रवादी संगठन एनएससीएन(के) के एक उग्रवादी को पकड़ा है. पकड़े गए उग्रवादी का नाम यांगहांग उर्फ मोपा है. 40 असम राइफल्स पर हमले के पीछे इसी का हाथ था. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए थे. पकड़ा गया उग्रवादी खुद को मेजर जनरल यांगहांग बताता है. असम राइफल्स ने इसे नागालैंड के अबोई-मोन-रोड से पकड़ा है.

Advertisement

बता दें कि इस साल मई के महीने में नागालैंड के मोन जिले के अंतर्गत असम राइफल्स 40 रेजिमेंट के जवानों पर उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था. इसके बाद दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चली. इस हमले में असम राइफल्स के 2 जवान शहीद हो गए थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के वक्त 40 असम राइफल्स के सेक्टर सात के जवानों का काफिला नागालैंड के जंगलों से घिरे मोन जिले से गुजर रहा था. उसी वक्त पहले से घात लगाकर बैठे एनएससीएन और उल्फा के उग्रवादियों ने एक साथ हमला बोल दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement