
असम के तिनसुकिया जिले के बघजान ऑयल इंडिया लिमिटेड गैस कुएं में लगी आग को बुझाते वक्त दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई. बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने दो फायर फाइटर्स की लाश बरामद की है.
असम के मुख्य सचिव कुमार सजंय कृष्ण ने इस घटना की पुष्टि करते हुए इंडिया टुडे से कहा कि बुधवार सुबह दो दमकलकर्मियों की लाश बरामद हुई है. उन्होंने कहा, 'एक फायर फाइटर अब भी मिसिंग है. मंगलवार से ही तीन कर्मी आग लगने के बाद से लापता थे.'
उन्होंने कहा कि लापता लोगों की तलाशी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं ऑयल इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं.
आग लगने के बाद घटनास्थल पर 15 फायर टेंडर्स मौके पर पहुंचे थे. इस ऑपरेशन में ऑयल इंडिया लिमिटेड. ओएनजीसी, भारतीय वायुसेना और जिला प्रशासन के दमकलकर्मी आग बुझाने के ऑपरेशन में जुटे थे.
असम: गैस के कुएं में भीषण आग, सुरक्षित स्थान पर भेजे गए 1600 परिवार
दरअसल बीते कई दिनों से इस कुएं से गैस बाहर निकल रही थी. मंगलवार को तेल के कुएं में आग लग गई. आग बुझाने के लिए एयरफोर्स तक को आना पड़ा. आग की इस घटना में ऑयल फील्ड के आसपास के कम से कम 30 मकान जल गए.
घटनास्थल के आसपास से 1610 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर हटा दिया गया था. आग बुझाने के लिए ऑयल इंडिया, ओएनजीसी के दमकल और तिनसुकिया व डिब्रूगढ़ जिले से कई फायर टेंडर की कई गाड़ियां वहां भेजी गई थीं.