Advertisement

BJP के विजन डॉक्यूमेंट में वंशवाद-जातिवाद से मुक्ति का वादा, कल आएगा रिवाइज्ड वर्जन

वित्त मंत्री अरुण जेटली, बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. इस दौरान अरुण जेटली ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार स्थानीय नेताओं की तस्वीर नहीं लगाई है, कल गुजरात के नेताओं की तस्वीर के साथ जारी करेंगे.

BJP का विजन डॉक्यूमेंट BJP का विजन डॉक्यूमेंट
गोपी घांघर/हिमांशु मिश्रा
  • अहमदाबाद,
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए शनिवार को वोटिंग होनी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के लगातार हमलों के बाद अब वोटिंग से ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी गुजरात के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया. वित्त मंत्री अरुण जेटली, बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. इस दौरान अरुण जेटली ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार स्थानीय नेताओं की तस्वीर नहीं लगाई है, कल गुजरात के नेताओं की तस्वीर के साथ जारी करेंगे.

Advertisement

BJP के विजन डॉक्यूमेंट में क्या ?

- 1000 करोड़ रुपए की युवा स्वावलंबी योजना

- न्यू इंडिया के आधार पर न्यू गुजरात बनाएंगे

- राज्य में कृषि विकास के लिए सिंचाई नीति लागू की जाएगी

- कौशल विकास के द्वारा स्टॉर्ट अप को बढ़ावा देंगे

- महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देंगे, महिलाओं को उच्च शिक्षा, स्वास्थय के क्षेत्र में मदद करेंगे

- राज्य में श्रेष्ठ शिक्षा देने का काम करेगी बीजेपी

- केंद्र सरकार की तरह सस्ती दवाईयों के स्टोर खोलेंगे, मोहल्ला क्लिनिक को बढ़ावा देंगे 

- स्मार्ट विलेज के तहत, हर घर में शौचालय, कचरा प्रबंधन की सही व्यवस्था करेंगे

- स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम लागू करेंगे, सूरत-वडोदरा में मेट्रो लाएंगे

- बड़े शहरों में एसी बस सर्विस को आगे बढ़ाएंगे

- आदिवासी और ओबीसी वर्ग के लिए सर्वांगीण विकास करेंगे

Advertisement

- गुजरात एक टूरिज्म हब, पर्यटन को बढ़ावा देंगे

- वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देंगे

- जातिवाद, वंशवाद से मुक्ति दिलाएंगे

जेटली ने कहा कि आंकड़े ये बताते हैं कि गुजरात पिछले काफी समय से देश में सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य है, गुजरात के बाद जो दूसरे राज्यों का नंबर आता है उसमें काफी अंतर है. हमारी जो परफॉर्मेंस है वो आंकड़े बताते हैं. गुजरात में सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से हर क्षेत्र के अंदर विकास जरूरी है.

10 फीसदी से ऊपर रही ग्रोथ रेट

जेटली बोले कि विकास का एक दृष्टिकोण है. कल ही एजेंसी रेटिंग ने जो डेटा रिलीज किया है, जो देश में बड़े राज्य हैं, उसमें पांच साल से सिर्फ एक ही राज्य है- जिसकी ग्रोथ रेट एवरेज 10 फीसदी है. गुजरात में सामाजिक ध्रुवीकरण करने से राज्य के लिए नुकसान होगा, कांग्रेस इसी रास्ते पर चलती है तो गुजरात का और भी नुकसान होगा. 

कांग्रेस ने किए खोखले वादे

वित्तमंत्री ने कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में कहा कि कांग्रेस ने जो 50 फीसदी से अधिक आरक्षण का किया है वह संवैधानिक दृष्टि से असंभव है, कांग्रेस के कुछ वायदे वित्तीय दृष्टि से पूरे नहीं हो सकते हैं. गुजरात को कुल रेवन्यू ही 90 हजार करोड़ का है, लेकिन कांग्रेस के वायदे के साथ गुजरात पर दबाव ही बढ़ेगा.

Advertisement

नहीं घटाए पेट्रोल के दाम

अरुण जेटली बोले कि कांग्रेस का विजन निराधार है, जो संभव नहीं हो सकता है. कांग्रेस ने 2008 में कहा था कि हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे, कुल मिलाकर वो ऋण माफी में 1156 करोड़ रुपया ही गुजरात को दिया. हाल ही में जब क्रूड ऑयल के दाम बढ़े तो केंद्र ने राज्यों से पेट्रोल-डीजल पर ड्यूटी कम करने को कहा, लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों ने पैसा कम करने से इनकार किया.

वित्त मंत्री बोले कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में केंद्र और राज्य सरकार की ही स्कीम को आगे बढ़ाने की बात कही है. मुद्रा योजना के तहत गुजरात में कई लाख लोगों लोन मिला है. बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट इस बात पर है कि जो हमने पिछले साल में यहां की ग्रोथ की है उस गति को किस तरह से आगे बढ़ाएं.

BJP के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी ने कहा कि हम लोग कांग्रेस की तरह खोखले वादे नहीं करेंगे. हम जनता की जरूरत के अनुसार योजना बनाने पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट में गुजरात के हर व्यक्ति और हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है.

राहुल ने साधा था निशाना

आपको बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बीजेपी के घोषणापत्र जारी ना करने के मुद्दे पर सवाल उठाए थे. गुरुवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ''बीजेपी ने गुजरात की जनता का अविश्वसनीय रूप से तिरस्कार किया है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान खत्म हो चुका है, लेकिन बीजेपी की ओर से अभी तक सूबे की जनता के लिए कोई घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. गुजरात के भविष्य के लिए बीजेपी ने न तो कोई विजन पेश किया है और न ही किसी तरह का आइडिया.''

Advertisement
CD के चक्कर में घोषणापत्र भूली बीजेपी

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी बीजेपी के घोषणापत्र जारी ना करने पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया कि ''सीडी बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणापत्र बनाना भूल गई है, कल वोटिंग है.'' हार्दिक ने लिखा कि ''गुजरात में विकास के साथ चुनावी घोषणापत्र भी लापता है. साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगा, आप एक बार चुनावी घोषणा पत्र में अपनी शैली में फेंक दीजिए.''

2012 में एक हफ्ते पहले ही जारी किया मेनिफेस्टो

बता दें साल 2012 में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण के चुनाव से एक हफ्ते पहले ही बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी कर दिया था. इस साल, पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 दिन पहले ही मेनिफेस्टो जारी कर दिया.

दूसरे चरण के लिए 14 को वोटिंग

आपको बता दें कि दूसरे चरण के लिए 14 तारीख को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग होगी, इनमें अहमदाबाद, मेहसाणा, पाटन, गांधीनगर, वडोदरा आदि बड़े जिले शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement