Advertisement

CD वायरल होने पर बोले हार्दिक पटेल- मुझे कोई दिक्कत नहीं है, मौज करो

आजतक से बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि जब यहां पर गांव के लोग राम मंदिर बनवाने के लिए ईंट लेकर निकले थे, वे ईंटें कहां गईं? उन्होंने कहा कि क्या वो VHP के डोनेशन फंड में जमा हो गई हैं.

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (फाइल फोटो) पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)
सुप्रिया भारद्वाज
  • भावनगर, गुजरात. ,
  • 07 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

गुजरात चुनाव में पहले चरण के प्रचार के लिए आज आखिरी दिन है. प्रचार थमने से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि गुजरात में जनता को धर्म के नाम पर डराया जा रहा है. वहीं राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में दी गई दलील को लेकर बीजेपी के निशाने पर आए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का हार्दिक ने बचाव किया है.

Advertisement

लगातार वायरल हो रही हार्दिक की सेक्स सीडी पर उन्होंने कहा कि मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, देखने वाले को क्या दिक्कत होगी. मौज करो. बता दें कि हाल ही में हार्दिक की कई सेक्स सीडी वायरल हो रही हैं.

आजतक से बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि जब यहां पर गांव के लोग राम मंदिर बनवाने के लिए ईंट लेकर निकले थे, वे ईंटें कहां गईं? उन्होंने कहा कि क्या वो VHP के डोनेशन फंड में जमा हो गई हैं.

राम मंदिर पर घेरा

हार्दिक ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि विकास तो एक बहाना है, चुनाव में जातियों को लड़ाना है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर तो गांव-गांव, हर शहर में बना है. हां, आप राम लला की बात कर सकते हैं. उनके कर्म, धर्म की बात कर सकते हो. हार्दिक बोले कि जब हम बच्चे थे, तो सिखाया जाता था कि 'हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई, आपस में सब भाई-भाई'. लेकिन जब बड़े हुए तो बोल दिया कि तू हिंदू और तुम मुसलमान.

Advertisement

सिब्बल का बचाव

कपिल सिब्बल के बचाव में उन्होंने कहा कि जिस तरह राम मंदिर का मुद्दा उठाया जा रहा है, यह सुप्रीम कोर्ट में है. एक बचाव करेगा तो दूसरा खिलाफ रहेगा. यही एक मामला है, 22 साल के विकास के बजाय, अब ये वही पुराने राम मंदिर मुद्दे पर वापस चले गए हैं.

राम हमारे दिल में हैं

हार्दिक ने कहा कि भगवान राम हमारे दिल में हैं, उन्होंने हमें मानवता सिखाई. उन्होंने एक आदिवासी शबरी के घर पर झूठे बेर खाए थे. हार्दिक बोले कि भगवान राम ने कभी नहीं सिखाया कि लड़ाई करो, या युद्ध करो. हां, युद्ध करना है तो अधर्मी के सामने करो. भाईयों को आपस में युद्ध करना नहीं सिखाया था.

समय बदल गया है

हार्दिक ने कहा कि गुजरात में एक समय था जब बीजेपी वाले सभा करते थे और कांग्रेस वाले प्रेस कांफ्रेंस लेकिन आज कांग्रेस वाले बाहर निकलकर सभा कर रहे हैं और बीजेपी प्रेस कांफ्रेंस. इनके पास कोई जवाब नहीं हैं, विकास किया होता तभी तो जवाब होता.

रिवरफ्रंट से किसानों को क्या मिला

साबरमती रिवरफ्रंट के बारे में हार्दिक ने कहा कि क्या यह गुजरात की जनता के हित में बना है, वहां पर हमारे देश के सबसे बड़े दुश्मन चीन के राष्ट्रपति को झूला झूलाया था, लेकिन रिवरफ्रंट से किसानों को क्या फायदा हुआ. पाटीदार नेता ने कहा कि मेरे पास वक्त नहीं है, हेलिकॉप्टर नहीं है, मैं गाड़ी में घूमता हूं. इसलिए आस-पास के 60 गांव में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हमारी सभाओं को लाइव दिखाया जाता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement