Advertisement

गुजरात पर सभी सर्वे का निचोड़: BJP अपना गढ़ तो बचाएगी लेकिन...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का गृह राज्य होने के कारण बीजेपी दबाव में भी है. अभी तक हर पार्टी ने अपनी जीत के दावे किए हैं, अभी तक गुजरात को लेकर कई ओपिनियन पोल भी सामने आए हैं. जिसमें कई तरह की तस्वीर सामने आई है. 

गुजरात में अपना गढ़ बचाएगी बीजेपी! गुजरात में अपना गढ़ बचाएगी बीजेपी!
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

गुजरात का चुनावी रण अब अपने आखिरी दौर में चल रहा है. आज पहले चरण के लिए चुनाव प्रसार थम जाएगा. राजनीतिक दल अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. कांग्रेस ने इस बार आक्रामक रुख में प्रचार किया है, राहुल गांधी पूरे एक्शन में दिख रहे हैं. तो वहीं राज्य में 22 साल से सत्ता में विराजमान भारतीय जनता पार्टी के सामने एंटी इनकंबेंसी को दूर करने की चुनौती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का गृह राज्य होने के कारण बीजेपी दबाव में भी है. अभी तक हर पार्टी ने अपनी जीत के दावे किए हैं, अभी तक गुजरात को लेकर कई ओपिनियन पोल भी सामने आए हैं. जिसमें कई तरह की तस्वीर सामने आई है.  

Advertisement

क्या कहते हैं अलग-अलग ओपिनियन पोल...

अभी हाल ही में आए कुछ ओपिनियन पोल में बीजेपी को बढ़त दिख रही है. लेकिन बीजेपी के लिए खतरे की बात यह है कि कांग्रेस की सीटों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. और बीजेपी का जीत का आंकड़ा कम हो रहा है. सर्वे दिखा रहे हैं कि बीजेपी अपना गढ़ बचाने में कामयाब तो होगी, लेकिन उसे कई सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है. चूंकि हर सर्वे में लगातार बीजेपी की सीटें घट रही हैं और कांग्रेस की बढ़ रही हैं.  

बीजेपी के लिए हार्दिक पटेल का फैक्टर भी भारी पड़ सकता है क्योंकि हार्दिक की हर रैली में लगातार भीड़ उमड़ रही है. देखना होगा कि क्या ये सर्वे सच्चाई में परिवर्तित हो पाएंगे.

इंडिया टीवी का ओपिनियन पोल -

Advertisement

बीजेपी - 106-117

कांग्रेस - 63-73

अन्य - 2-4

टाइम्स नाऊ का ओपिनियन पोल -

बीजेपी - 111

कांग्रेस - 68

अन्य - 3

एबीपी-सीएसडीएस का ओपिनियिन पोल -

बीजेपी - 91-99

कांग्रेस - 78-74

अन्य - 4-5

अगर इन तीन सर्वे का एवरेज निकालें तो गुजरात में बीजेपी को 105-106, कांग्रेस को 73-74 और अन्य को 4-5 सीटें मिल सकती हैं. यानी बीजेपी को थोड़ा नुकसान तो होगा लेकिन सरकार उसकी ही बनेगी.

गौरतलब है कि इससे पहले नवंबर में एबीपी न्यूज़-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के अनुसार बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही थी और उसे करीब 113 से 121 सीटें मिल सकती थी. वहीं, सर्वे में कांग्रेस को 58 से 64 सीटें मिल रही थीं और अन्य को 1 से 7 सीटें मिल रही थीं.

क्या कहता था आजतक का सर्वे

आपको बता दें कि इससे पहले 24 अक्टूबर को किए गए इंडिया टुडे - माई एक्सिस के सर्वे में भी भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाते हुए दिख रही थी. आजतक के सर्वे में बीजेपी को 115-125 सीटें मिल रही थीं, वहीं कांग्रेस अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी के समर्थन के साथ 57-65 सीटों पर सिमट रही थी.

यहां पढ़ें गुजरात चुनाव को लेकर आजतक का पूरा सर्वे....

गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण के लिए 19 जिलों की 89 सीटों पर 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए आज ही चुनाव प्रचार थम जाएगा. वहीं दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी जिसमें 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के नतीजों के साथ ही आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement