Advertisement

चुनाव प्रचार के बीच गुजराती रंग में राहुल, खाट पर बैठ उठाया बाजरे की रोटी का लुत्फ

रविवार शाम भी राहुल गांधी पाटन में एक ढाबे पर रुके और काठियावाड़ी खाने का लुत्फ उठाया. जहां उन्होंने बाजरे की रोटी, हल्दी लहसुन की सब्जी, छाछ का लुत्फ उठाया. राहुल ने पारंपरिक तरीके से खाट पर बैठकर खाना खाया और 1 घंटे तक गुजराती धुनों का आनंद उठाया.

राहुल ने ढाबे पर उठाया खाने का लुत्फ राहुल ने ढाबे पर उठाया खाने का लुत्फ
सुप्रिया भारद्वाज
  • पाटन, गुजरात ,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

गुजरात चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर हैं, यहां वे नवसर्जन यात्रा के तहत प्रचार कर रहे हैं. गुजरात पहुंच कर राहुल गांधी पूरे गुजरात के रंग में रंग गए हैं. उन्हें कई दफा यहां पर ढाबे पर गुजराती खाना खाते, लोगों से गप्पे लड़ाते हुए देखा गया.

Advertisement

रविवार शाम भी राहुल गांधी पाटन में एक ढाबे पर रुके और काठियावाड़ी खाने का लुत्फ उठाया. जहां उन्होंने बाजरे की रोटी, हल्दी लहसुन की सब्जी, छाछ का लुत्फ उठाया. राहुल ने पारंपरिक तरीके से खाट पर बैठकर खाना खाया और 1 घंटे तक गुजराती धुनों का आनंद उठाया.

राहुल गांधी के चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान गुजरात की संस्कृति की एक अमिट छाप देखने को मिली. जिसमें उनकी रैलियों में बजने वाला धुन गुजराती लोकगीतों से प्रभावित हैं, साथ के साथ उनकी जनसभाओं में नुक्कड़ सभाओं में गुजराती गीत भी गाए जा रहे हैं कहीं राहुल आदिवासियों के साथ थिरकते हुए नजर आते हैं तो कहीं गुजराती पगड़ी पहने.

राहुल गांधी का काफिला कई बार गुजरात के अलग-अलग इलाकों में सड़क के किनारे बने ढाबों पर रुकता है और वो फाफड़ा थेपला मिर्च के पकौड़े और चाय का मजा लेते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि राहुल गांधी की नवसर्जन यात्रा का सोमवार को आखिरी दिन है. राहुल लगातार गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी पर वार कर रहे हैं. राहुल के निशाने पर जीएसटी और नोटबंदी हैं. राहुल ने अपने दौरे की शुरुआत अक्षरधाम मंदिर में माथा टेक कर की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement