Advertisement

धूमल पर वीरभद्र का वार, करप्ट हम नहीं अपने गिरेबां में झांके BJP

वीरभद्र सिंह ने ट्वीट किया कि धूमल जी, आप और बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात करते हो. जिसपर मुझे हंसी आ रही है. आखिरी बार मैंने जब देखा तो आपके अपने बेटे ही बेल पर बाहर हैं.

वीरभद्र का बीजेपी पर वार वीरभद्र का बीजेपी पर वार
मोहित ग्रोवर
  • शिमला ,
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को वोटिंग होनी है. जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है राजनेताओं में वार-पलटवार तेज हो गया है. राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम सिंह धूमल पर हमला बोला है.

वीरभद्र सिंह ने ट्वीट किया कि धूमल जी, आप और बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात करते हो. जिसपर मुझे हंसी आ रही है. आखिरी बार मैंने जब देखा तो आपके अपने बेटे ही बेल पर बाहर हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी की सबसे बड़ी उपलब्धि ईज़ ऑफ डूइंग करप्शन है. अमित शाह के बेटे पर भी जादू से 16000 गुना कारोबार बढ़ाने का आरोप है.

वीरभद्र ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी असली विकास से डर रही है, हिमाचल प्रदेश आज विकास में आगे बढ़ रहा है. इस दौरान मेरे ऊपर पर्सनल अटैक करना ही बीजेपी का मेन एजेंडा है.

हमें नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी ने मेरी बेटी, हिमाचल की बेटी की शादी के दिन ही सीबीआई रेड पड़ी थी.

आपको बता दें कि अभी हाल ही में आजतक से बात करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा था कि उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने की ताकत है. चुनाव में जीतकर वह नया रिकॉर्ड बनाएंगे.

गुरुवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में वीरभद्र सिंह पर वार किया था. पीएम मोदी ने रैली में कहा था कि इस चुनाव में कांग्रेस की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी, उनके पास कुछ नहीं बचा है. चारों तरफ से जनता कांग्रेस की सफाई कर रही है, फिर भी कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात कर रही है. जबकि उसके सीएम खुद भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे हैं.

Advertisement

9 नवंबर को होगी वोटिंग

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के लिए विधानसभा चुनाव मतदान 9 नवंबर को होगा. 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर थी. हिमाचल प्रदेश में सभी 7,521 मतदान केंद्रों पर VVPAT वाली वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा और सभी पोलिंग बूथों की वीडियोग्राफी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement