Advertisement

वकील ने जज को मारा थप्पड़, बंबई हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

वकील ने घटना के बाद भागने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया था.

मुंबई हाई कोर्ट (फोटो-PTI) मुंबई हाई कोर्ट (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:56 AM IST

बंबई हाई कोर्ट ने उस घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है जिसमें एक सेशन कोर्ट के जज को अदालत कंपाउंड में असिस्टेंट प्रोसीक्यूटर ने थप्पड़ मारा. हाई कोर्ट की नागपुर की बेंच के जस्टिस आर के देशपांडे ने बुधवार को कहा कि ऐसी घटनाएं ‘न्यायपालिका की आजादी के लिए खतरा’ हैं.

गौरतलब है कि असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर दिनेश पराते ने बुधवार दोपहर को नागपुर जिला और सेशन कोर्ट की सातवीं मंजिल पर एक लिफ्ट के बाहर वरिष्ठ सिविल जज के आर देशपांडे को थप्पड़ मार दिया था. पुलिस के मुताबिक, वकील किसी मामले में जज के फैसले से नाराज था. पराते ने घटना के बाद भागने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया था.

Advertisement

हाई कोर्ट के जस्टिस देशपांडे ने अपने आदेश में कहा कि यह गंभीर मामला है जहां किसी जज की निजी सुरक्षा खतरे में पड़ गई. हाई कोर्ट ने कहा, ‘यह न्यायपालिका की आजादी पर खतरा है. कानून के राज को कमजोर किया जा रहा है. ऐसा अपमानजनक बर्ताव बर्दाश्त करने की जरूरत नहीं है.’ अदालत ने पराते को एक नोटिस जारी कर छह सप्ताह के भीतर उनसे जवाब मांगा है कि उनके खिलाफ अदालत की आपराधिक अवमानना की कार्रवाई क्यों ना की जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement