Advertisement

कसौली में अवैध निर्माण हटाने गई महिला अफसर की हत्या के मामले का SC ने लिया संज्ञान

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली में एक महिला अधिकारी की हत्या मामले को सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि यह बहुत ही गंभीर मामला है.

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की वारदात हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की वारदात
मुकेश कुमार
  • सोलन,
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

हिमाचल प्रदेश के सोलन के कसौली में महिला अधिकारी की हत्या मामले को सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. कोर्ट का कहना है कि यह बहुत ही गंभीर मामला है, क्योंकि सरेआम एक अधिकारी की हत्या कर दी जाती है और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार तक नहीं कर सकी. कोर्ट ने राज्य सरकार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराने पर फटकार भी लगाई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अवैध निर्माण हटाने गई सहायक टाउन प्लानर शैल बाला शर्मा को एक होटल के मालिक ने गोली मारकर हत्या कर दी. सहायक टाउन प्लानर अपनी टीम के साथ एक होटल का अवैध निर्माण हटाने गई थीं. इसी दौरान होटल मालिक ने उन पर हमला कर दिया. इसमें एक मजदूर को भी गोली लगी है.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने बीती 17 अप्रैल को कसौली जिले में मौजूद होटलों में किए गए अवैध निर्माण को दो हफ्ते के भीतर हटाने का फरमान सुनाया था. इसी आदेश के चलते टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑफिसर शैल बाला शर्मा अपनी टीम के साथ एक होटल से अवैध निर्माण हटाने गई थीं.

उनकी टीम ने पाया कि कसौली में नारायणी होटल के बाहर बड़ा अवैध निर्माण किया गया था. महिला अधिकारी और उनकी टीम अवैध निर्माण हटाने पहुंचीं तो वहां होटल के स्टाफ और मालिक से उनकी कहासुनी होने लगी. होटल का मालिक विजय ठाकुर अपना आपा खो बैठा और उसने फायरिंग कर दी.

Advertisement

इस हमले में महिला अधिकारी को दो गोलियां लगीं. इस वजह से शैल बाला शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. वहां मौजूद एक मजदूर भी गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टरों ने चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया. एसपी मोहित चावला ने बताया कि हत्यारोपी विजय ठाकुर वारदात के बाद से फरार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement