Advertisement

चीन ने फिर चौंकाया, अब विदेशी निवेश बढ़ा

चीन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) जून महीने में 0.7 फीसदी बढ़कर 14.58 अरब डॉलर हो गया. यह बात मंगलवार को देश के वाणिज्य मंत्रालय ने कही. मई महीने में एफडीआई 7.8 फीसदी बढ़ा था. एफडीआई में वे निवेश नहीं आते हैं, जो वित्तीय क्षेत्र में किए जाते हैं.

चीन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ा चीन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ा
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 21 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

चीन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) जून महीने में 0.7 फीसदी बढ़कर 14.58 अरब डॉलर हो गया. यह बात मंगलवार को देश के वाणिज्य मंत्रालय ने कही. मई महीने में एफडीआई 7.8 फीसदी बढ़ा था. एफडीआई में वे निवेश नहीं आते हैं, जो वित्तीय क्षेत्र में किए जाते हैं.

किस क्षेत्र में आया निवेश?
चीन के वित्त मंत्रालय ने बताया कि 2015 की प्रथम छमाही में यह 8.3 फीसदी बढ़कर 68.41 अरब डॉलर रहा. वहीं पहली छमाही में आए कुल एफडीआई में से 63.5 फीसदी एफडीआई सेवा क्षेत्र में आया. मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में यह 8.4 फीसदी घटकर 20.86 अरब डॉलर रहा, जो कुल एफडीआई का 30.5 फीसदी है. वहीं सर्विस सेक्टर में भी जबरदस्त निवेश आया.

Advertisement

बेहतर हैं अवसर
चीन ने अपने यहां निवेश के अवसरों को बेहतर बताया. मंत्रालय के प्रवक्ता शेन डान्यांग ने कहा कि सेवा क्षेत्र में अधिक एफडीआई आने का कारण यह है कि चीन के बाजार में जबरदस्त अवसर हैं. इस क्षेत्र को सरकार से भी मदद मिलती है. वित्त मंत्रालय ने निवेशकों से कहा सरकार की तरफ से वह निवेशक निश्चिंत रहें.

किस देश ने किया सबसे ज्यादा निवेश?
मकाउ और फ्रांस से आने वाला एफडीआई क्रमश: 56.2 फीसदी और 46.9 फीसदी बढ़ा, जबकि जापान और अमेरिका से आने वाला एफडीआई क्रमश: 16.3 फीसदी और 37.6 फीसदी घट गया. मंगलवार के ही आंकड़े के मुताबिक, चीन के गैर-वित्तीय संस्थानों ने दूसरे देशों में पहली छमाही में 56 अरब डॉलर निवेश किया, जो 29.2 फीसदी अधिक है.

चीन डाटा हैं
दुनिया के भविष्यवक्ता भले ही चीन की आर्थिक हालत को लेकर चिंतित हो पर चीन आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह डाटा हुआ हैं. याद रहे कि साल की दूसरी तिमाही में चीन की विकास दर सात फीसदी रही, जो प्रथम तिमाही में भी इतनी ही थी और पूरे साल के लिए भी चीन का लक्ष्य सात फीसदी विकास दर का ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement