
Asus 6Z फ्लैगशिप स्मार्टफोन को इसकी आक्रामक कीमत, टॉप-ऑफ-द-लाइन हार्डवेयर और परफॉर्मेंस के लिए सराहा गया था. इसे 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब Asus द्वारा इस स्मार्टफोन की कीमत 5,000 रुपये तक घटा दी गई है. साथ ही पिछले साल लॉन्च हुए Asus 5Z (Zenfone 5Z) की कीमत में भी 7,000 रुपये तक की कटौती की गई है. दोनों ही स्मार्टफोन्स को ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. साथ ही ग्राहकों को यहां रेगुलर एक्सचेंज बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
Asus 6Z के बेस मॉडल की पुरानी कीमत 31,999 रुपये थी, हालांकि अब ग्राहक 4,000 रुपये की कटौती के बाद इसे 27,999 रुपये में खरीद सकेंगे. ये मॉडल 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. अगले वेरिएंट यानी 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो पहले ये 34,999 रुपये में उपलब्ध था, वहीं अब इसे 30,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. अंत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की बात करें तो इस वेरिएंट में 5,000 रुपये की छूट दी गई है. ऐसे में अब इसे 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Zenfone 5Z की बात करें तो इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट पर 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है. ऐसे में अब इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं इसका 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 6,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये में उपलब्ध है. वहीं ग्राहक इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 7,000 रुपये की बड़ी छूट के बाद अब 21,999 रुपये में खरीद सकत हैं.
Asus 6Z के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Zen UI 6, 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) IPS डिस्प्ले, 8GB तक रैम, Adreno 640 GPU, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी, क्विक चार्ज 4.0 का सपोर्ट, फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा (फ्लिप कैमरा मॉड्यूल) दिया गया है.