Advertisement

फास्ट डेटा ट्रांसफर वाले पोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Asus का लैपटॉप

बजट लैपटॉप खरीदने का प्लान है तो आसुस ने फास्ट डेटा ट्रांसफर वाले यूएसबी पोर्ट वाला लैपटॉप लॉन्च किया है.

Asus Laptop Asus Laptop
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

ताइवान की कंपनी आसुस ने भारत में ASUS R558UR लैपटॉप लॉन्च किया है. इसकी कीमत 20,990 रुपये से 43,990 रुपये तक है. लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया जाने वाले USB Type C पोर्ट है, क्योंकि इस कीमत पर आमतौर पर इन पोर्ट्स वाले लैपटॉप नहीं मिलते हैं.

15.6 इंच के फुल एचडी एंटी ग्लेयर डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में Intel Core i5-6200U प्रोसेसर दिया गया है. इसकी स्पीड 2.3GHz की है और इसमें 4GB रैम के साथ Nvidia का GT930MX ग्राफिक्स दिया गया है.

Advertisement

इस लैपटॉप के ऑडियो सिस्टम पर खास ध्यान दिया गया है, इसलिए कंपनी ने सोनिक मास्टर एंड बैंग और ऑल्यूफसेल ICE पावर लगाया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें एचडीएमआई पोर्ट के साथ एक लैन पोर्ट, एक वीजीए पोर्ट और वाईफाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement