Advertisement

लॉन्च हुआ Asus का नया स्मार्टफोन, इतनी बैटरी की दूसरे स्मार्टफोन्स को भी कर सकेंगे चार्ज

Asus ने अपने पुराने स्मार्टफोन का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. जिसे कंपनी ने बैटरी को ध्यान में रखकर खासबनाया है. इसमें बैटरी इतनी दमदार है कि इसे आप 34 दिन तक 4G के स्टैंडबाई में रख सकते हैं. जानिए क्या हैं इस स्मार्टफोन के बाकी फीचर्स...

ZenFone 3 Max ZenFone 3 Max
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

Asus ने भारत में अपने पुराने स्मार्टफोन ZenFone 3 Max के अपडेटेड वर्जन ZenFone 3s Max (ZC521TL) को आज लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन की खास बात इसकी बैटरी है जो काफी दमदार है.

ZenFone 3s Max में कम बॉर्डर और ज्यादा स्क्रीन है. इसकी बॉडी फुल मेटल की है. इस बार कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्कैनर को फ्रंट में दिया है और कंपनी के दावे के मुताबिक इससे स्मार्टफोन 0.5 सेकंड में ही अनलॉक हो जाएगा. ZenFone 3s Max दो कलर वेरिएंट ब्लैक और गोल्ड में बाजार में उपलब्ध रहेगा. ये स्मार्टफोन ऑन-स्क्रीन नेवीगेशन की और बॉटम फायरिंग मोनो स्पीकर के साथ आएगा.

Advertisement

Samsung Pay जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च

जैसा कि पहले ही बताया गया है, इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी बैटरी है जो कि 5000mAh की है . कंपनी का दावा है कि इतने बैटरी में आप 34 दिन तक स्मार्टफोन को 4G के स्टैंडबाई में रख सकते हैं साथ ही एक बार चार्ज करने के बाद 28 घंटे तक 3G में बात कर सकते हैं और 25 घंटे तक wi-Fi पर वेब में ब्राउसिंग कर सकते हैं. इसमें एक रिवर्स चार्जिंग वाली खूबी भी है जिसकी मदद से आप ZenFone 3s Max से दूसरे डिवाइसेस को भी चार्ज कर सकते है. मतलब यह पॉवर बैंक की तरह काम करेगा.

प्रीपेड मोबाइल रीचार्ज कराने के लिए देना होगा आईडी प्रूफ

इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले है साथ ही ये 1.5Ghz ऑक्टा कोर MediaTek MT6750 प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ आएगा. इसमें 32GB का इंटरनल स्टोरेज है जिसे हाइब्रिड माइक्रोकार्ड स्लॉट की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

Whatsapp स्टेटस पर जल्द कर पाएंगे रिप्लाई!

ZenFone 3s Max के रियर में 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. ये डुअल सिम वाला स्मार्टफोन 4G LTE (VoLTE-ready) और USB OTG सपोर्ट के साथ आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement