Advertisement

CES17: लॉन्च हुआ दुनिया का पहला 8GB वाला फोन

आसुस ने लास वेगास में चल रहे सीईएस-2017 में ZenFone AR और ZenFone 3 Zoom का ऐलान कर दिया है.

ZenFone 3 Zoom का ऐलान ZenFone 3 Zoom का ऐलान
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

आसुस ने लास वेगास में चल रहे सीईएस-2017 में ZenFone AR और ZenFone 3 Zoom का ऐलान कर दिया है.

ZenFone AR दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसें टैन्गो और डेड्रीम फीचर है. यानी यह गूगल के वर्चुअल रियलिटी प्लेटफॉर्म के तौर पर भी काम करेगा. वहीं, ZenFone 3 Zoom में ड्यूल कैमरा सिस्टम और 5 हजार mAh की बैटरी है.

Advertisement

लॉन्च हुआ 8 GB रैम वाला दुनिया का पहला फोन
आसुस कंपनी का दावा है कि Zen Phone AR दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 8GB रैम है. साथ ही इस फोन में ओेवर हीटिंग को कम करने के लिए कूलिंग सिस्टम भी है. इस फोन में एक फीचर और है जो फोटो कोलाज और फोटो गैलरी में 360 डिग्री ऐप को सपोर्ट करता है.

टैगो एक ऐसा फीचर जो बिना GPS सिग्नल के भी दुनिया में आपका सही लोकेशन बताता है. इससे 3D मैपिंग, नेविगेशन और वर्चुअल दुनिया में जाना आसान हो जाता है. जबकि डेड्रीम के जरिए आप VR हेडसेट से वर्चुअल दुनिया का अहसास कर सकते हैं.

फोन 5.7-inch Super AMOLED QHD (2560×1440) रिज्योलुशन का डिस्प्ले देता है. फोन का मेन कैमरा 23 मेगापिक्सल सोनी IMX 318 सेंसर के साथ है, जबकि बाकी दो कैमरा मोशन ट्रैकिंग और डेप्थ सेंसिंग के तौर पर काम करेगा.

Advertisement

एसर ने लॉन्च किया क्रोमबुक 11 N7
उधर, एसर ने छात्रों को ध्यान में रखकर क्रोमबुक 11 N7 लॉन्च किया है. लैपटॉप में 12 घंटे का बैट्री बैकअप है और कंपनी का दावा है कि 48 इंच से नीचे गिरने पर भी लैपटॉप को कुछ नहीं होगा.

नए स्मार्ट साइकिल भी लॉन्च
लीइको ने सीईएस 2017 में नए स्मार्ट साइकिल लॉन्च किए हैं. एन्ड्रॉयड पॉवर्ड बाइक में टचस्क्रीन दिया गया है कि जिससे राइड के दोरान नैविगेशन किया जा सकता है. हालांकि, फिलहाल यह अमेरिकी मार्केट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. साइकिल में वाकी-टॉकी कम्युनिकेशन फीचर भी दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement