Advertisement

Asus ZenBook UX430UA रिव्यू: परफॉर्मेंस, डिजाइन और डिस्प्ले का बेहतरीन नमूना

Asus ZenBook UX430UA रिव्यू में जानें यह प्रीमियम लैपटॉप आपके लिए कितना फायदेमंद है और क्या आपको खरीदना चाहिए..

Asus ZenBook UX430UA Asus ZenBook UX430UA
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

Asus ने हाल ही में भारत में Asus ZenBook UX430UA लॉन्च किया है. रिव्यू में हम जानेंगे कि यह लैपटॉप आपके लिए कैसा साबित होगा.

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

Asus ZenBook UX4310UA की बिल्ड क्वॉलिटी सॉलिड है और इसमें मेटल का ज्यादा यूज किया गया है. यह लैपटॉप स्लीक है, स्लिम है और हल्का भी है. कीपैड में दी गई कीज के बीच का स्पेस बेहतर है इसलिए टाइप करने में कोई समस्या नहीं आती. टचपैड बड़ा है और जेस्चर कंट्रोल बढ़िया काम करता है. एक बार आपने सभी जेस्चर यूज करने शुरू कर दिए तो यकीन माने लैपटॉप यूज करना और भी आसान हो जाएगा. टचपैड काफी रिस्पॉन्सिव है और इसके कॉर्नर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसका वजन सिर्फ 1.2 किलोग्राम है यह 15.9mm पतला है. एल्यूमिनियम फिनिश इसे दूसरे लैपटॉप्स से अलग करता है खासकर रॉयल ब्लू कलर वैरिएंट कमाल का है. लैपटॉप के बैक पैनल पर लिथॉग्राफी कोटिंग दी गई है और इस वजह से यह ग्लास की तरह लगता है और इफेक्ट्स भी वैसे ही हैं. 

Advertisement

लैपटॉप के बॉटम में दो स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं और चार रबर के बेस दिए गए हैं जिसकी वजह से आप इसे किसी प्लेन सर्फेस पर रखेंगे तो वेंटिलेशन की समस्या नहीं होगी. स्पीकर ग्रिल और स्पीकर के बारे में हम आगे बात करेंगे और यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी भी है.

लैपटॉप के दोनों किनारों पर स्डैंडर्ड लैपटॉप्स की तरह ही इसमें भी कई स्लॉट्स दिए गए हैं. एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एसडी पोर्ट, हेडफोन जैक और चार्जिंग स्लॉट दिए गए हैं. बॉक्स में एचडीएमआई के लिए एक डोंगल भी है जिसे कनेक्ट करके आप स्टैंडर्ड एचडीएमआई केबल कनेक्ट कर  सकते हैं. खास बात ये है कि इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दिया गया है.

फिंगरप्रिंट स्कैनर

इसमें दिया गया फिंगरप्रिंट स्कैनर काफी फास्ट और स्मूद है. पहले भी इस सेग्मेंट के विंडोज लैपटॉप में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए जाते रहे  हैं. लेकिन आम तौर पर वो स्लो होते हैं. लेकिन इसमें दिया गया स्कैनर किसी स्मार्टफोन में दिए जाने वाले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसा ही फास्ट है. खास बात ये ही Windows 10 में दिए गए हलो फीचर के साथ यह बेहतरीन काम करता है. सबसे पहले इसे ट्रेन करना होता है  इसके बाद बस अपना फिंगर टच करें और लैपटॉप में एंटर कर जाएं.

Advertisement

परफॉर्मेंस

किसी भी लैपटॉप का परफॉर्मेंस उसमें दिए गए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों पर डिपेंड करता है. वैसे तो ये लैपटॉप दो वैरिएंट  में आता है - एक में Intel Core i7 है जबकि दूसरे में Intel  Core i5. हमने जिस युनिट का रिव्यू किया है इसमें Intel Core i5 72000 U प्रोसेसर दिया गया है. प्रोसेसर 7th जेनेरेशन का है यानी ये नया है. ग्राफिक्स के लिए इसमें NVIDEA GeForce MX150 दिया गया है और डेडिकेडेट 2GB है.

ग्राफिक्स के मामले में थोड़ा कमजोर कहा जा सकता है, क्योंकि हेवी गेमिंग नहीं कर सकते हैं इसपर. हालांकि गेमिंग की सेटिंग्स कम करके खेले जा सकते हैं.  

 स्टोरेज के लिए इसमें 500GB की एसएसडी दी गई है और इसमें 8GB रैम है. एसएसडी वाले लैपटॉप्स आम स्टोरेज लैपटॉप्स के मुकाबले थोड़े फास्ट जरूर होते हैं.

इस्तेमाल के दौरान हमने यह फर्क महसूस किया है. प्रोसेसिंग स्पीड और स्टोरेज स्पीड काफी तेज है.  विंडोज 10 के मल्टी डेस्कटॉप फीचर के जरिए इसे मैने टेस्ट किया है एक साथ कई वर्चुअल डेस्कटॉप तैयार करके इसमें कई सारे गेम्स, ऐप्स, ब्राउजर और प्रोग्राम ओपन किए है और हमें इसमें कोई लैग नहीं देखा.

हालांकि हेवी  गेम्स के बाद लैपटॉप थोड़ा गर्म होना शुरू हुआ और स्लो भी हुआ जो  किसी भी मिड रेंज लैपटॉप के लिए आम है.

Advertisement

कुल मिला कर परफॉर्मेंस के लिए हम इतना कह सकते हैं कि यह रोज यूज करने के लिए बढ़िया है और आप थकेंगे नहीं क्योंकि यह लैग नहीं करता और दमदार परफॉर्मेंस देता है.

स्पीकर

लैपटॉप पर Harman/kardon लिखा है, मतलब ये कि इसे ऑडियो क्वॉलिटी में भी शानदार होना चाहिए. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. स्पीकर की प्लेसमेंट सबसे बड़ी दिक्कत है. पहली बात तो ये इसका ऑडियो काफी कमजोर है और क्वॉलिटी ठीक है. लेकिन स्पीकर ग्रिल नीचे दिए जाने की वजह से न तो क्वॉलिटी, क्लैरिटी सुन सकते हैं और ना ही लाउड ऑडियो. हालत ये है कि आप अगर बिना हेडफोन लगाए कोई वीडियो देखते हैं और आप पास थोड़ाी नॉयज है तो आपको ऑडियो सुनने में भी मुश्किल हो सकती है.

डिस्प्ले

इसकी डिस्प्ले देखकर आप थोड़े हैरान हो सकते हैं. वजह ये है कि डिस्प्ले के चारों तरफ दिए जाने वाले बॉर्डर जिसे बेजल कह सकते हैं वो काफी कम है. आज कल बेजल लेस स्मार्टफोन का ट्रेंड भी और ऐसे में यह देखने में बेजल लेस लैपटॉप स्क्रीन जैसा लग सकता है. यह शानदार है, क्योंकि हमने दफ्तर में कई लोगों को दिखाया और उनकी राय जाननी चाही तो उन्होंने इसे सराहा है. कम बॉर्डर होने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस साइज के दूसरे लैपटॉप में जहां 13 इंच की स्क्रीन होती है, लेकिन इस इसमें कंपनी ने 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है.

Advertisement

व्यूइंगल एंगल बढ़िया और स्क्रीन ब्राइट है. खास बात ये है कि डिस्प्ले पर मैट एंटी ग्लेयर कोटिंग दी गई है जिसकी वजह से आप इस पर लागातार घंटों काम कर सकते हैं. एक बात हमने नोटिस की है और वो ये है कि 3 से 4 घंटे गेमिंग करें या दूसरे काम करें आपको आंखों को जोर नहीं पड़ता और क्वॉलिटी भी अच्छी मिलती है.

बैटरी

Asus ने लॉन्च के दौरान दावा किया था कि यह  8 घंटे का बैकअप देगा और इसकी बैटरी सिर्फ 49 मिनट में 60 फीसदी चार्ज हो जाता है. इसमें कंपनी ने 50Wh की बैटरी दी है.  कंपनी के दावों पर यह खरा उतरता है और मिक्स्ड यूज करने पर 7.5 घंटे की बैकअप देता है . लेकिन अगर आप पूरे दिन वाईफाई से कनेक्टेड रहेंगे और जम कर ब्राउजिंग करेंगे, वीडियोज देखेंगे और गेमिंग करेंगे तो आपको बीच में ही चार्ज करने की जरूरत महसूस होगी. इसके साथ दिया गया चार्जर हल्का है जिसकी वजह से इसे साथ रखना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा. बात गेमिंग की करें को मॉडर्न वारफेयर खेलने में 1.5 घंटे में बैटरी ड्रेन हो जाती है.  

क्या ये लैपटॉप आपको खरीदना चाहिए?

Asus ZenBook UX430 की शुरुआती कीमत 74,990 रुपये है. अगर आपका बजट इसकी इजाजत देता है तो बिल्कुल आप यह लैपटॉप खरीद सकते हैं. इसे पैसा वसूल लैपटॉप कहा जा सकता है. चूंकि इस रेंज में आपके पास मैकबुक खरीदने का भी ऑप्शन है. लेकिन एंट्री लेवल के मैकबुक में कई सारी बंदिशें होंगी, लेकिन अगर आपको गेमिंग करनी है, अच्छी स्टोरेज की जरूरत है और चाहते हैं कि लैपटॉप हैंग ना करे तो आप इसे खरीद सकते हैं.

Advertisement

आज तक रेटिंग - 9/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement